एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप की चर्चाएं जोरों पर हैं. एक्ट्रेस अक्सर रोहमन के साथ फोटो शेयर करती हैं. उनके साथ वर्कआउट भी करती हैं. दोनों की कैमिस्ट्री देखते ही बनती है. रोहमन सुष्मिता की दोनों बेटियां अलीशा और ऋने के साथ भी अच्छे से घुल मिल गए हैं. अब रोहमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, रोहमन ने अलीशा के स्पोर्ट्स डे इवेंट में पिता की तरह हिस्सा लिया है. वीडियो में रोहमन के साथ बाकी बच्चों के पिता भी नजर आ रहे हैं. सभी ने रेस में हिस्सा लिया है. इसमें रोहमन सभी को पछाड़ते हुए जीत गए. उन्होंने 100 मीटर की रेस में अलीशा के लिए गोल्ड हासिल किया. इससे सुष्मिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट इस रेस का वीडियो शेयर किया है.
साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'What a MAN!!! Better yet, THAT’S MY MAN!!!😉👊. रोहमन ने अलीशा के लिए फादर्स रेस में गोल्ड जीता. बेहद ही शानदार दिन था. इस पल को कैप्चर करने लिए मां आपको बहुत शुक्रिया. मैं बहुत खुश हूं. मुझे मेरी सोना और रूह पर गर्व है.' बता दें कि दोनों की शादी की खबरों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.
हाल ही में सुष्मिता ने शादी से जुड़ा एक जोक शेयर किया था. इस पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था. एक्ट्रेस ने लिखा था- जिसने शादी का कॉन्सेप्ट ईजाद किया था वो बेहद वाहियात होगा. किसी से बहुत प्यार करो लेकिन वो तुम्हें छोड़कर ना जाए इसके लिए तुम शादी कर लो.'
aajtak.in