सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है. फैंस अभी भी उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं सुशांत की बहनों में भी भाई को खोने का गम अब तक ताजा है. भाई को याद करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर की जिंदादिली और खुशहाल जिंदगी को देखा जा सकता है.
श्वेता ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा- 'माई फोरएवर स्टार...एक दर्द इतना अनमोल...इतना करीब कि उसके लिए आप दुनिया के हर काम को छोड़ सकते हो. एक घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी भी उसे साझा नहीं कर सकते हो'. वीडियो में सुशांत के अलग-अलग खूबसूरत पलों को एक साथ कॉम्बाइन किया गया है. कहीं वे हंसते-खेलते नजर आए तो कहीं वे अपनी किताबों में उलझे दिखे. दुनिया के सैर-सपाटे से लेकर घर के एक कोने में तारों की दुनिया से बातें करते हुए सुशांत का यह वीडियो उनकी जिंदगी का एक शानदार पन्ना दिखाता है. वीडियो में एक शॉट ऐसा है जहां सुशांत फैंस के कमेंट्स पर रिप्लाई कर रहे हैं. वीडियो के अंत में अंकिता लोखंडे संग सुशांत का एक शॉर्ट क्लिप ऐड किया गया है, जिसमें वे गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे हैं.
श्वेता ने इससे पहले भी भाई के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा था- 'तुम्हें गए हुए एक महीना गुजर चुका है...लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी बहुत महसूस की जा सकती है...लव यू भाई...उम्मीद करती हूं तुम जहां भी हो हमेशा अंदर से खुश रहो'.
प्यार तूने क्या किया के डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख
साउथ स्टार प्रभास संग काम करेंगी दीपिका पादुकोण! एक्ट्रेस ने किया कंफर्म
बहन ने किया था एक्टर के डिप्रेशन में होने का खुलासा
सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार वाले सदमे में आ गए थे. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकता है. सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन ने ही बताया था कि एक्टर पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. उन्होंने कुछ दिनों से दवा भी बंद कर दी थी.
aajtak.in