बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन को लेकर चर्चा चल पड़ी है. इस बीच, टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने कहा कि ये दुनिया बड़ी फेक है, लोगों को पहले इंसान बनने के बारे में सोचना चाहिए. अदिति ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी बात रखने की कोशिश की है.
अदिति ने कहा- हैलो, मैं कभी इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करती हूं. लेकिन सुशांत के बारे में मैं सोचना बंद नहीं कर पा रही हूं. मैं उसके वीडियोज देख रही हूं बार-बार. मेरे दिमाग से ये बात नहीं जा रही है कि ये दुनिया कितनी ज्यादा फेक है. लोग कहते हैं कि जब पास पावर होता है, फेम होता, पैसा होता है तो लोग पीछे-पीछे होते हैं, इसमें तो ऐसा भी नहीं था दुनिया कितनी फेक है.
इसी दौरान उन्होंने एक सुशांत का वीडियो चलाया जिसमें सुशांत कह रहे हैं- 'काम के अलावा बहुत बोरिंग हूं. मेरे पास सिर्फ दो ही दोस्त हैं. मैं जानता हूं कि बहुत वक्त लगता है दोस्त बनाने में, कुछ दोस्त मेरा फोन भी नहीं उठाते हैं.'
इसके बाद अदिति अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं- अभी पूरा दुनिया उसके बारे में पोस्ट कर रही है. ये दुनिया इतनी फेक है कि चीजें फील नहीं करती है, प्रोसेस नहीं करती. इसके पहले तो लोग सोच रहे होते हैं कि पोस्ट कैसे करें इसके बारे में. कोई कुछ अच्छा करता है तो इसलिए नहीं पोस्ट करता कि वह लोगों को प्रभावित करे, वह सिर्फ पोस्ट इसलिए करता है कि वह यहां कुछ करने आया है. सोशल मीडिया पर लोग यही पोस्ट कर रहे हैं.
सुशांत के उस घर में पहुंचीं एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, जहां एक्टर ने किया था सुसाइड
सलमान एंड फैमिली पर भड़के दबंग के डायरेक्टर, लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप
पहले इंसान बनो, मेंटल हेल्थ बहुत फैंसी लगता है ना?
अदिति ने कहा- हद है यार, पहले ना इंसान बनो. बहुत ईजी होता है मेंटल हेल्थ के बारे में... बहुत फैंसी लगता है ना ये? अभी लोग व्हाट्सएप पर मुझे दो-तीन नंबर भेज रहे हैं, कल को आप टेंशन में रहोगे तो क्या आप उन नंबर पर फोन करोगे? अंजान इंसान से बात करोगे? अभी सब बोल रहे हैं कि मैं हमेशा रहूंगा, पर पहले ये मीन करो फिर कैप्शन में लिखो. इस जेनरेशन के साथ सबसे ज्यादा प्रॉब्लम है. इंसान पहले बनो, सोशल मीडिया यूजर बाद में.
aajtak.in