Son Chiraiya release date change सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. पहले यह फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और मनोज वाजपेयी चंबल के डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है.
रिलीज डेट बदलने के बाद सोन चिड़िया का बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी से क्लैश होगा. यह भी 1 मार्च को रिलीज हो रही है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'लुका छिपी' एक रोमांटिक कॉमेडी है. लक्ष्मण उतेकर इससे पहले ब्लू, डियर जिंदगी और इंग्लिश-विंग्लिश जैसी फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी कर चुके हैं.
फिल्म में कार्तिक एक लोकल टीवी चैनल के रिपोर्टर के किरदार में है जबकि कृति मथुरा की लड़की के रोल में है.
चंबल के बागियों के जीवन पर बनी फिल्म का पहला टीजर 6 दिसंबर 2018 को रिलीज हुआ था. फिल का प्रोडक्शन RSVP के बैनर से हुआ है. फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलाज किया गया. ट्रेलर के डायलॉग्स को फैंस ने खूब पसंद किया.
1. पूरी उम्र निकल गई बीहड़ में दद्दा अब का मौत से डर लगेगा.
2. जनाब का फरमान है चंबल साफ करने का वही कर रहा हूं, ओवर एंड आउट
3. सरकारी गोली से मरे है कभी कोई, सब तूफानन से मरे हैं...
4. बागी को काम है अपनो धर्म निभानो, बाकी माई पर है
5. हराम की नौकरी, जी का जंजाल
6. सरेंडर के बाद जेल मा मटन देंगे, काय नहीं देंगे, मटन, मुर्गा...
aajtak.in