सुशांत की मौत से दुखी नेहा-टोनी कक्कड़, लिखा- वो कुछ खामोशी में कह रहा था

नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि तुम जहां हो खुश रहो, शांति से रहो. हम लोग हमेशा तुम्हारे फैंस रहेंगे सुशांत. टोनी भाई को बढ़िया तरीके से लिखने के लिए बधाई.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड सदमे में है. हर कोई सुशांत को अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दे रहा है. म्यूजिक कंपोजर टोनी कक्कड़ ने सुशांत की याद और उनके गम में कुछ लाइनें लिखी हैं जिसे उनकी बहन सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी शेयर किया है.

नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'तुम जहां हो खुश रहो, शांति से रहो. हम लोग हमेशा तुम्हारे फैंस रहेंगे सुशांत. टोनी भाई को बढ़िया तरीके से लिखने के लिए बधाई.' आगे नेहा ने लिखा- डिप्रेशन बेहद खराब बीमारी है. अपने दिल की बात कहिए. हिचकिचाइए मत. रियल लाइफ हीरो भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तुम याद आओगे सुशांत.

Advertisement

टोनी कक्कड़ ने सुशांत की मन की स्थिति के बारे में चंद लाइनें लिखी हैं.

उन्होंने वीडियो के जरिए कहा-

वो कुछ खामोशी में कह कर था

वो चुपचाप काफी कुछ सह रहा था

वो आखिर खुद अकेले रुक पाता भी कैसे

उसके सपनों का महल ढह रहा था

उसे पता था सब तमाशबीन है

कुछ करेंगे नहीं

बताकर भी क्या फायदा

शोर बहुत करता है ये शहर भीड़भाड़ वाला

इसलिए वो खुद चुप रह रहा था

वो कुछ खामोशी में कह रहा था

वो सबकुछ चुपचाप सह रहा था

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म को थ‍िएटर्स में देखना चाहते हैं फैंस, ट्वीट कर की ये मांग

सुशांत की मौत पर टीवी एक्ट्रेस ने कहा- दुनिया फेक है, पहले हम इंसान बने

मालूम हो कि शांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई के अपने घर में मृत पाए गए थे. पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फंदे से लटककर अपनी जान दी. उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई, जिसका वे इलाज करवा रहे थे. इसके बाद से ही बॉलीवुड में डिप्रेशन को लेकर एक अलग ही बहस चल रही है.

Advertisement

सुशांत को पिछली बार फिल्म छिछोरे में देखा गया था. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब सुशांत की एक फिल्म दिल बेचारा थी, ये उनकी आख‍िरी फिल्म है और ये अभी रिलीज नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement