करीना को बच्ची मानते हैं सलमान, कपूर बहनों में इनके सबसे ज्यादा करीब

करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान दोनों बहनें हैं. दोनों अभिनेत्रियों ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड की कई फिल्में की हैं. लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि कपूर बहनों में सलमान के सबसे नजदीक कौन है?

Advertisement
करिश्मा, करीना और सैफ अली के साथ सलमान खान करिश्मा, करीना और सैफ अली के साथ सलमान खान

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान दोनों बहनें हैं. दोनों अभिनेत्रियों ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड की कई फिल्में की हैं. लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि कपूर बहनों में सलमान के सबसे नजदीक कौन है? कोई बात नहीं. कपूर बहनों में से एक ने खुलासा किया है कि दोनों में सलमान के सबसे करीब कौन है.

दरअसल, टीवी शो 'एंटरटेंमेंट की रात-लिमिटेड एडिशन' में पहुंची करिश्मा कपूर ने खुलासा किया कि करीना कपूर की तुलना में सलमान उनसे ज्यादा करीबी हैं. इस शो में करिश्मा ने तमाम बातें कीं.

Advertisement

रेस 3 के सेट से तस्वीरें लीक, बॉबी देओल का टॉवल लुक वायरल

सलमान से रिश्तों पर उन्होंने कहा, "करीना की तुलना में सलमान मुझसे ज्यादा करीबी हैं. हमारी दोस्ती ज्यादा लंबे समय से है. सलमान के लिए करीना छोटी बहन जैसी है और वह अब भी उसे एक बच्ची ही मानते हैं. करिश्मा और सलमान 1990 के दशक की पसंदीदा जोड़ी थे. दोनों ने 'अंदाज अपना अपना', 'बीवी नंबर 1', 'जीत' और 'जुड़वां' जैसी सुपरहिट फिल्में कीं. सलमान ने करिश्मा की छोटी बहन करीना के साथ भी बजरंगी भाईजान, क्योंकि, बॉडीगार्ड जैसे कई फिल्में की हैं.

10 का दम का प्रोमो रिलीज, क्यों सलमान ने कंटेस्टेंट को किया Kiss?

करिश्मा अब किस तरह की फिल्में करना चाहेंगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- सभी नंबर 1 नाम की फिल्मों में काम करने के बाद, अगर कोई बनाना चाहे तो मैं मम्मी नंबर 1 का हिस्सा बनना चाहूंगी. करिश्मा ने कहा- मैं चाहती हूं कि यह फिल्म मां के अलग-अलग रूपों की व्याख्या करे. मैं इसका हिस्सा बनकर खुशी महसूस करूंगी.

Advertisement

बॉडीगार्ड में इस्तेमाल हुई थी करिश्मा की आवाज

इस दौरान करिश्मा ने बताया, मैंने बॉडीगार्ड फिल्म में छाया को अपनी आवाज दी थी. वह मेरी आवाज थी जो फिल्म में सलमान खान के चरित्र बॉडीगार्ड को परेशान करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement