बिग बॉस में पहली बार, सलमान खान के शो में नजर आएगा ये क्यूट मेहमान

बिग बॉस 13 में दर्शकों को पिछले सीजन्स के मुकाबले दोगुना एंटरटेनमेंट मिलेगा. सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

बिग बॉस 13 में दर्शकों को पिछले सीजन्स के मुकाबले दोगुना एंटरटेनमेंट मिलेगा. लोकेशन, थीम, कॉन्सेप्ट हो या घर का लुक, मेकर्स ने बिग बॉस 13 में कई बड़े बदलाव किए हैं. सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है.

दरअसल, शो में सेलेब्स के अलावा एक क्यूट मेहमान की भी एंट्री होगी. बिग बॉस हाउस में क्यूट सा डॉग भी नजर आएगा, जिसका नाम फल्फी होगा. मेकर्स ने नया प्रमो जारी कर इसका हिंट दिया है. प्रोमो में एक डॉग की झलक दिखाई गई है. जो कि बिग बॉस हाउस के अंदर जाता दिख रहा है.

Advertisement

कलर्स के ट्विटर पर ये प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हमारे फल्फी दोस्त ने ब्रेक किया है रूल, देने आपको बिग बॉस के घर का टूर. वीडियो में Dogs are not allowed का बोर्ड भी लगा है. तभी क्यूट फल्फी की एंट्री होती है. जल्द इस वीडिया का पार्ट 2 रिलीज होगा. प्रोमो में नजर आ रहा डॉग बेहद क्यूट है.

अब ये डॉग बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनता है या एंगल कुछ और है, इसका खुलासा 29 सितंबर को ही होगा. बिग बॉस 13 को लेकर एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो के ग्रैंड प्रीमियर में राखी सावंत परफॉर्म करेंगी. यहां वे दुनिया के सामने अपने सीक्रेट पति का खुलासा भी करेंगी. बिग बॉस 13 में टीवी और फिल्म जगत के नामी सितारे शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement