इंडियन आर्मी को सलाम, सुनिए सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बना ये पंजाबी गाना

भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर हाल ही में एक पंजाबी गाना लॉन्च किया गया है जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक पर बने पंजाबी गाने का एक सीन सर्जिकल स्ट्राइक पर बने पंजाबी गाने का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

जब से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को PoK में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है, तब से सर्जिकल स्‍ट्राइक का मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक पार्टियां तो इसपर राजनीति कर ही रही हैं लेकिन आम जनता के बीच भी इसका काफी जिक्र हो रहा है.

भले ही सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा हो, कहा जा रहा हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि यूपीए शासनकाल में भी इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं. लेकिन भारतीय सेना ने जो किया है वो वाकई काबिलेतारिफ है.

Advertisement

भारतीय सेना के इसी जज्बे को सलाम करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर हाल ही में एक पंजाबी गाना लॉन्च किया गया है जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.

इस गाने में आर्मी की यूनिफॉर्म में कुछ फौजी भारत की इस जीत को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में फौजी पाकिस्तान को चेतावनी दे रहे हैं कि कश्मीर की मांग छोड़ दो वरना लाहौर खो सकते हो, PoK भी तुम्हारे हाथ से निकल सकता है. 1971 की तरह हम एक बार फिर तुम्हें हरा देंगे...गाने के ये बोल वाकई हौसला बुलंद करने वाले हैं.

देखें ये गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement