न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट करा रहे ऋषि कपूर से मिले शाहरुख, जाहिर की खुशी

न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने वाले कलाकारों में शाहरुख खान भी शामिल हो गए हैं. वे परिवार के साथ न्यूयॉर्क में हैं.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में डेढ़ महीने से अपना इलाज करा रहे हैं. वहां उनसे बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोग मिलने पहुंच रहे हैं. अनुपम खेर, जावेद अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे, आलिया भट्ट के बाद अब शाहरुख खान उनसे मिले. इस दौरान शाहरुख की पत्नी गौरी और बेटी सुहाना भी मौजूद रहीं.

इस मुलाकात की जानकारी ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने शाहरुख के फैमिली को शुक्रिया लिखा. साथ ही उन्हें विनम्र बताया. शाहरुख इस समय न्यूयॉर्क में हैं. वे अपनी इस यात्रा के दौरान NYU स्टर्न स्कूल भी गए, जहां वे बच्चों से मिले.

Advertisement

ऋषि ने 29 सितंबर को ट्वीट कर बताया था कि वह इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने लिखा था- मैं काम से थोड़ी छुट्टी लेकर अमेरिका किसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जा रहा हूं. मैं अपने शुभचिंतकों से प्रार्थना करूंगा कि वह चिंता न करें और न ही कोई कयास लगाएं. पिछले 45 साल से मैं फिल्में कर रहा हूं. आप लोंगों के प्यार के बल पर मैं जल्द वापस आऊंगा.

एक अखबार से हुई बातचीत में रिद्धिमा ने कहा, ''वे बिल्कुल ठीक हैं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. वैसे मैं कभी उनके स्वास्थ्य के लिए चिंतित नहीं थी. वे बस अपना रुटीन टेस्ट करा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने ट्विटर पर कहा था. वे कई सालों के बाद अपने सारे ट्रीटमेंट करा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा.''

Advertisement

मालूम हो कि मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से ऋषि अपनी मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. ऐसा भी कहा गया कि उन्हें तीसरी स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ है. लेकिन रणधीर ने ऋषि कपूर की हेल्थ को लेकर चल रही तमाम अटकलों को खारिज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement