रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के शनिवार को फाइनल ऑडिशन आयोजित किए गए. इस दौरान सभी कंटेंस्टेंट ने जजों को अपने हुनर से प्रभावित किया. लेकिन जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु 9 साल के तेजस वर्मा का टैलेंट देखकर दंग रह गए. तीनों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
इसके बाद तेजस वर्मा की मां ने जब उनकी कहानी सुनाई तो शिल्पा समेत तीनों जजों की आंखों नम हो गईं. तेजस की मां ने बताया कि वह अपनी और अपने भाई की फीस दो साल से खुद ही भर रहा है. वह उनके घर की रीढ़ है. जब शिल्पा ने यह सब सुना तो उन्होंने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया. तेजस ने टॉप 12 में जगह बना ली है.
बता दें कि डांस रियलिटी शो सुपर डांसर का अगले चैप्टर जल्द शुरू होगा. पिछला चैप्टर कॉफी पॉपुलर रहा था. मई 2018 में आए चैप्टर 2 में शो के अंतिम राउंड में चार कंटेस्टेंट रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा और बिशाल शर्मा पहुंचे थे.
इस शो को जीतकर बिशाल शर्मा ने अपने नाम कर लिया था. वे इस महामुकाबले के विजेता चुने गए थे. बता दें कि बिशाल असम के रहने वाले हैं. बिशाल ने अपने चंचल स्वाभाव से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया था.
aajtak.in