फिल्म के किरदारों के हिसाब से ऋतिक रोशन लगाते हैं परफ्यूम

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर को पहली बार फैंस देसी अवतार में देखेंगे. फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने खास तैयारी की है.

Advertisement
ऋतिक रोशन  PHOTO: इंस्टाग्राम ऋतिक रोशन PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर को पहली बार फैंस देसी अवतार में देखेंगे. फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने खास तैयारी की है. लेकिन एक्टर के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि वो ज‍िस किरदार को करते हैं उसके ल‍िए एक खास परफ्यूम भी चुनते हैं.

Advertisement

ऋतिक रोशन निजी जिंदगी में परफ्यूम के बेहद शौकीन हैं. ऋतिक ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, अपने हर एक किरदार के लिए उन्होंने अलग-अलग परफ्यूम का इस्तेमाल किया है. ऋतिक हर फिल्म में अपने किरदार के हिसाब से परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि अभिनेता के पास परफ्यूम का बहुत बड़ा कलेक्शन है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अगली फिल्म 'सुपर 30' में नजर आएंगे. ऋतिक रोशन की फिल्म का लुक बीते द‍िनों वायरल हुआ था. ऋतिक कंधे पर गमछा डाले हुए नजर आए थे.अपने इस अनोखे किरदार के लिए उन्होंने किस परफ्यूम का इस्तेमाल किया है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "बताना जरूरी है क्या? अच्छा चलिए बता देता हूं..बीरेडो."

कैसा है सुपर 30 में ऋतिक रोशन का किरदार

ऋतिक 'सुपर 30 में' पटना के एक टीचर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. एक ऐसा शिक्षक जो हर सत्र में 30 होनहार, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा और आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते हैं, वह भी मुफ्त में. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement