तैमूर के साथ अपने बेटे की तुलना होने पर सनी लियोनी ने दिया ये जवाब

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की लोकप्रियता किसी भी बड़े सितारे की फैन फॉलोइंग को चुनौती देती हुई नजर आती है लेकिन लगता है कि तैमूर के फैनबेस को चुनौती देने के लिए सनी लियोनी के बेटे तैयार हैं.

Advertisement
सनी लियोनी और करीना कपूर खान अपने बेटों के साथ सनी लियोनी और करीना कपूर खान अपने बेटों के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की लोकप्रियता किसी भी बड़े बॉलीवुड सितारे की फैन फॉलोइंग को चुनौती देती हुई नजर आती है. इस बात को कहीं ना कहीं कपूर खानदान और पटौदी फैमिली भी समझती हैं. लेकिन लगता है कि तैमूर के फैनबेस को चुनौती देने के लिए सनी लियोनी के बेटे तैयार हैं.

हाल ही में सनी लियोनी अपने बच्चों नोआह और एशर के साथ नज़र आईं. सोशल मीडिया पर सनी और उनके बच्चों के साथ आईं ये तस्वीरें वायरल होने लगीं और कई लोगों ने सनी के बेटे एशर की तुलना तैमूर से की. कई फैंस एशर को पहचान नहीं पाए और उसे गलती से तैमूर समझने लगे वही कई फैंस ने ये भी माना कि एशर तैमूर से भी ज्यादा क्यूट हैं.

Advertisement

हाल ही में सनी ने इस मामले में बात की है. सनी ने एक हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि हां, उन दोनों की तुलना हो रही है. एशर का गोलू सा चेहरा है और तैमूर का फेस भी ऐसा ही है. सोशल मीडिया को जो करना होगा वो करेंगे ही. तैमूर और एशर दोनों क्यूट बच्चे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी ने हाल ही में ऋषि कपूर की फिल्म के लिए एक आयटम नंबर किया है. इस सॉन्ग के साथ ही वे हनी सिंह के साथ सालों बाद काम कर रही हैं. वे अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकोकोला' के लिए काफी तैयारी भी कर रही हैं और अपने किरदार के लिए वे उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली भी सीख रही हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट उत्तर प्रदेश पर आधारित है इसलिए सनी वहां की स्थानीय भाषा सीख रही हैं. सनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के अलावा साउथ इंडियन फिल्में 'रंगीला' और 'वीरम देवी' में भी दिखेंगी. इसके अलावा उनकी एक नेपाली फिल्म भी आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement