बॉलीवुड की लैला सनी लियोनी का जादू लोगों पर ऐसा चलता है कि लोग उन्हें पर्दे पर देखकर दीवाने हो जाते हैं. हाल में सनी एक कार्यक्रम के लिए कोच्चि पहुंची जहां पर उनके फैंस की दीवानगी काफी हद तक देखने वाली है.
जी हां, सनी की एक झलक पाने के लिए लोग यहां पर ट्रकों और बसों में भर-भरकर पहुंचे. भीड़ का आलम ये था कि सनी की कार का कार्यक्रम तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया था. सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस इवेंट की फोटो और वीडियो शेयर की.
जल्द बच्चा चाहती हैं सनी लियोनी, लेकिन प्रेग्नेंट होने से डरती हैं
सनी ने लिखा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं कोच्चि के लोगों को शुक्रिया कहने के लिए. मैं उनके प्यार और सपोर्ट को देखकर बहुत खुश हूं. भगवान की नगरी करेला को में कभी नहीं भूल सकती. थैंक यू.
सनी ने भीड़ की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी कार प्यार के सागर में कोच्चि केरला. थैंक यू.
सनी जैसी मंच पर पहुंची लोगों ने we love sunny के नारे लगाने शुरू कर दिए और फैंस के प्यार को देखकर सनी काफी खुश नजर आईं.
मां बनीं सनी लियोनी, बेटी के साथ सामने आई ये क्यूट PHOTO
बता दें कि सनी जल्द ही दो अपकमिंग फिल्म्स बादशाहो और भूमि में आइटम नंबर करती नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ एक्टर अरबाज खान के अपोजिट वह फिल्म तेरा इंतजार में भी नजर आएंगी.
वन्दना यादव