सनी लियोन बनी राइटर, लिखी 'स्वीट ड्रीम्स' नाम की एक किताब

पॉन स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन अब बन गइ हैं राइटर. सनी ने अपनी पहली किताब 'स्वीट ड्रिम्स' लॉन्च की.

Advertisement

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

एक्ट्रेस सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगों के दिलों को जीता है और अब वह राइटर के रूप में भी अपने करियर में नई भूमिका निभाने को तैयार हैं. सनी ने 'स्वीट ड्रीम्स' नाम की एक किताब लिखी है जिसमें 12 शॉर्ट स्टो‍रीज है.

'मस्तीजादे' की एक्ट्रेस ने बताया कि लेखन की बात उनके दिमाग में कभी नहीं थी लेकिन उनके पास कुछ विचार थे जिन्हें उन्होंनें लिखने की सोची. सनी ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरे दिमाग में राइटिंग का ख्याल नहीं था. मैं बस अलग-अलग कहानियों और विचारों के बारे में सोच रही थी लेकिन असल में मैंने कभी कुछ लिखा नहीं. यह पहली बार है जब मैंने इस तरह का कुछ लिखा है. जब मैं छोटी थी तो मैं एक डायरी रखती थी, मेरी मां ने इसे पढ़ा और उसके बाद मैंने डायरी नहीं लिखी.

Advertisement

34 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि जब पब्ल‍िकेशन हाउस जगरनॉट बुक ने 12 शॉर्ट स्टोरीज को लिखने के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लिया और इसे तीन महीनों के अंतर पूरा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement