बेटी को सीने से लगाकर सनी लियोनी ने जो लिखा वो हर मां-बाप पढ़ें

सनी लियोनी ने बेटी को सीने से लगाकर शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर, लिखा भावुक पोस्ट.

Advertisement
सनी लियोन बेटी निशा कौर वेबर के साथ सनी लियोन बेटी निशा कौर वेबर के साथ

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर बेटी निशा कौर वेबर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. सनी ने इस तस्वीर के साथ अपनी बेटी के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है.

सनी लियोन के बेटों के जन्म को लेकर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने बताया सरोगेसी

सनी लियोनी ने बेटी निशा को अपने हुड जैकेट में छिपाकर एक फोटो इंस्टा पर शेयर की है. इस तस्वीर को सनी ने शेयर करते हुए लिखा, 'मैं वादा करती हूं मेरे दिल, आत्मा और शरीर का हर कतरा तुम्हारी हिफाजत के लिए है. मतलब ये कि इस दुनिया की हर बुरी चीज से तुम्हें बचाने के लिए मैं अपनी जान भी दे दूंगी. बुरे शैतान लोगों के खि‍लाफ दुनिया के हर बच्चे को सुरक्षा का एहसास होना चाहिए. आइए हम अपने बच्चों को थोड़ा और अपने पास ले आएं.. ताकि हर कीमत पर वो सुरक्षि‍त रहें.'

Advertisement
जुड़वा बच्चों की मां बनीं सनी लियोन, शेयर की दोनों बेटों की तस्वीर

सनी का  ये पोस्ट कठुआ में 8 साल की बच्ची के गैंगरेप की घटना से आहत होकर लिखा गया है?, यह नहीं कहा जा सकता लेकिन उनका ये पोस्ट गैंगरेप की दर्दनाक घटना को लेकर लोगों में उनके बच्चों के प्रति सुरक्षा पुख्ता करने की ओर इशारा जरूर करता है. बता दें पिछले साल ही सनी लियोनी ने एक बच्ची को गोद लिया था. सनी लियोनी ने इसका नाम निशा कौर वेबर रखा. निशा के बाद सनी लियोन दो बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह‍ वेबर की मां बनने की खुशखबरी भी दी थी.

इससे पहले सनी ने अपनी पहली संतान निशा सिंह वेबर को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी बेटी के साथ हर सेकेंड को एंजॉय कर रही हैं और वह उसे दुनिया दिखाने और बहुत सी चीजें सिखाने के लिए बेताब हैं. सनी ने जुलाई में बच्ची को गोद लिया था. सनी ने आगे कहा था कि निशा के आने से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई है. टाइम टेबल बनाना उतना कठिन नहीं है जितना उन्होंने सोचा था. सनी ने कहा था कि हम वास्तव में बहुत भाग्यवान हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement