5 साल बाद इस गाने के साथ वापसी को तैयार हैं हनी सिंह और सनी लियोनी

पांच साल बाद एक बार फिर सनी और हनी दोबारा वापसी करने जा रहे हैं. ऋषि कपूर की फिल्म 'झूठा कहीं का' में इस गाने को फीचर किया जाएगा.

Advertisement
सनी लियोनी और हनी सिंह सनी लियोनी और हनी सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

साल 2014 में हनी सिंह और सनी लियोनी का गाना चार बोतल वोदका रिलीज़ हुआ था. विवादों के बावजूद गाना दर्शकों के बीच हिट साबित हुआ था. पांच साल बाद एक बार फिर सनी और हनी दोबारा वापसी करने जा रहे हैं. ऋषि कपूर की फिल्म 'झूठा कहीं का' में इस गाने को फीचर किया जाएगा. फिल्म झूठा कहीं का का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुआ है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, लिलिट दुबे, सनी सिंह, ओमकार कपूर, निमिषा मेहता और मनोज जोशी जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 19 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement

इस फिल्म को मीप कांग ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को अनुज शर्मा और दीपक मुकुट प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.  गौरतलब है कि सनी लियोनी फिलहाल काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में वे अर्जुन पटियाला के सॉन्ग क्रेजी हबीबी और डिसेंट मुंडा में नज़रआईं थी. इस सॉन्ग में वे दिलजीत दोसांझ और वरूण शर्मा के साथ डांस करती नज़र आईं थी. दिलजीत और वरूण के अलावा फिल्म में कृति सेनन भी लीड रोल में दिखेंगी.

वही हनी सिंह काफी समय बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने स्टारडम के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मेरे पास स्टारडम है. स्टारडम वो है जब इंसान को लगने लगे कि वो कोई बिग शॉट बन गया है और उसे कुछ करने की जरूरत नहीं है, जब किसी को लगता है कि उसे सिर्फ पार्टी करने की जरूरत है. जहां तक मेरी बात है तो मैं अब भी गाने बना रहा हूं और ये संघर्ष यूं ही चलता रहेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement