डीजे स्नेक का गाना मैजेंटा रिडिम इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहा है. लेकिन क्या आपने कभी इमैजिन किया है कि सनी देओल यदि मैजेंटा रिडिम पर डांस करेंगे तो कैसे लगेंगे. असल में एक फनी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी देओल डीजे स्नेक के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. हालांकि हकीकत उससे थोड़ी हटकर है जो आपको स्क्रीन पर नजर आएगी.
12 साल बाद लौटेगी सनी देओल-अमीषा की जोड़ी, पहली बार करेंगे डबल रोल
असल में यह सनी देओल के गाने "छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो" का वीडियो है जिसे एडिट करके बैकग्राउंड में डीजे स्नेक का गाना लगा दिया गया है. हालांकि इस गाने में सनी देओल को 90 के दशक के डांस मूव्स करते देखना काफी फनी लगता है. वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. तकरीबन 41 सेकंड का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पॉपुलर हो रहा है.
क्या रेस 3 में सलमान के कारण फीके पड़ गए बॉबी? इस तरह दिया जवाब
सनी देओल के इस गाने का वास्तविक वीडियो भी आप नीचे देख सकते हैं जो कि साल 1996 में आई फिल्म अजय के लिए शूट किया गया था. हालांकि जिसने भी इस वीडियो को डीजे स्नेक के गाने के साथ एडिट किया है उसने सनी देओल के डांस मूव्स के साथ तकरीबन सटीक ढंग से मिला दिया है.
पुनीत पाराशर