स्वतंत्रता दिवस से पहले आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) और उसके सहयोगियो संगठनों ने महाराष्ट्र के नागपुर में अखंड भारत दिवस मनाया. इसमें बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस दौरान सनी देओल ने भारतवासियों को देश की ताकत बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देश को आगे ले जाना है. कार्यक्रम में सनी देओल ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
सनी देओल ने कहा, ''आप सब इस देश की ताकत हैं. हमारा देश बहुत महान है और हमें आगे लेकर बढ़ना है. हमें इस सोच से कभी भी बाहर नहीं निकलना है और इसे आगे लेकर चलना है. हमें हमेशा याद रखना है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा.'' इसके बाद सनी देओल ने 'भारत माता की जय' का भी नारा लगाया.
आज शहीदों को ट्रिब्यूट सॉन्ग 'तू देश मेरा' का आधिकारिक पोस्टर जारी किया. गाने में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर फीचर हैं.
aajtak.in