महाराष्ट्र में RSS का प्रोग्राम, BJP सांसद सनी देओल ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

स्वतंत्रता दिवस से पहले आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) और उसके सहयोगियो संगठनों ने महाराष्ट्र के नागपुर में अखंड भारत दिवस मनाया. इसमें बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Advertisement
सनी देओल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो: ट्विटर) सनी देओल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो: ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

स्वतंत्रता दिवस से पहले आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) और उसके सहयोगियो संगठनों ने महाराष्ट्र के नागपुर में अखंड भारत दिवस मनाया. इसमें बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस दौरान सनी देओल ने भारतवासियों को देश की ताकत बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देश को आगे ले जाना है. कार्यक्रम में सनी देओल ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

Advertisement

सनी देओल ने कहा, ''आप सब इस देश की ताकत हैं. हमारा देश बहुत महान है और हमें आगे लेकर बढ़ना है. हमें इस सोच से कभी भी बाहर नहीं निकलना है और इसे आगे लेकर चलना है. हमें हमेशा याद रखना है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा.'' इसके बाद सनी देओल ने 'भारत माता की जय' का भी नारा लगाया.

बताते चलें कि इस वक्त देशभर में स्वतंत्रता दिवस का माहौल है. लोग देशभक्ति की भावना से लबरेज हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे सीआरपीएफ के पुलवामा शहीदों के लिए आगे आए हैं.

आज शहीदों को ट्रिब्यूट सॉन्ग 'तू देश मेरा' का आधिकारिक पोस्टर जारी किया. गाने में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर फीचर हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement