सुनील लहरी ने बताया वो किस्सा जब अंजाने में उठा लिया था सांप का बच्चा

हाल ही में टीवी के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने एक डरावने इंसिडेंट के बारे में बताया जब अंजाने में शूटिंग सेट पर उन्होंने सांप का बच्चा हाथ से उठा लिया था.

Advertisement
सुनील लहरी सुनील लहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

रामानंद सागर के प्रसिद्ध सीरियल रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे प्रशंसकों से मुखातिब हो रहे हैं और उनसे रामायण की शूटिंग के दौरान के कुछ इंसिडेंट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक डरावना इंसिडेंट के बारे में बताया जब अंजाने में उन्होंने सांप का बच्चा हाथ से उठा लिया था.

Advertisement

सुनील लहरी ने बताया कि- ''जब राम, लक्ष्मण और सीता तीनों जंगल में चले जा रहे होते हैं और सीन शूट हो रहा होता है उस दौरान मैं कुर्सी लगाकर बैठा होता हूं. शूटिंग, सेट के पीछे एक जंगल वाले एरिया में हो रही थी. मैंने महसूस किया कि कोई चीज रेंगती हुई मेरे ऊपर आ रही है. मुझे लगा कोई कीड़ा है और मैंने हाथ लगाकर पकड़ा. मैंने देखा तो वो एक छोटा सा सांप था. गनीमत ये है कि वो एक छोटा सा ही सांप था अगर बड़ा सांप होता तो ना जाने मेरा क्या होता.''

गर्मी में सुनील लहरी को आई इसकी याद, एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर कहा- काश ऐसा हो पाता

पाताल लोक पर एक और विवाद, बीजेपी विधायक की शिकायत- अनुष्का शर्मा पर लगे रासुका

Advertisement

एक दूसरे सीक्वेंस में सुनील लहरी ने एक और वाक्ये का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग चल रही होती है और अगले सीक्वेंस में मुनि जी को लोगों को ज्ञान देना था. सीन के बीच में हम और अरुण जी कुर्सी पर बैठे थे और गप्पे लड़ा रहे थे. इस दौरान मैं देखता हूं कि 20-25 लोग शूटिंग सेट की तरफ चले आ रहे हैं. लोग सेट पर आए और हमारे आगे हाथ जोड़ने लगे. इसके अलावा वे कुछ रुपए चढ़ावा चढ़ाने लगे. इसपर हम लोगों ने सवाल किया तो उन लोगों ने कहा कि आप भगवान स्वरूप हैं और इस लिए हम इस पर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं.

जब लोगों ने नोट पर मांगा ऑटोग्राफ

इसके बाद उन्होंने नोट पर हमारे ऑटोग्राफ मांगे. हमने विनम्रता से इस बात के लिए भी उन्हें मना कर दिया और कहा कि नोट पर कुछ भी लिखना सही नहीं होता है. इसके बाद हमने कहा कि हम उनकी श्रद्धा का सम्मान करते हैं और उन्हें आशिर्वाद देते हुए निवेदन किया कि वे आराम से बैठें और शूटिंग का मजा लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement