लॉकडाउन के चलते बदला रामायण के लक्ष्मण का लुक, शेयर की तस्वीर

सुनील ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पोनी टेल बांधे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में सुनील लहरी ने लिखा- इस लॉकडाउन में सिर के बाल काटने की कला भी सिखा दी, सिर्फ पीछे के बाल नहीं काट पाया.

Advertisement
सुनील लहरी सुनील लहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

सरकार ने भले ही लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया शुरू करते हुए अनलॉक-1 शुरू कर दिया है, लेकिन घरों से बाहर कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और ज्यादातर लोग सलून और पार्लर जैसी सुविधाएं लेने से बच रहे हैं. रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी भी बाल कटवाने के लिए सलून नहीं गए हैं ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.

Advertisement

सुनील लहरी ने घर पर खुद ही अपनी हेयर कटिंग कर ली है. सुनील ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पोनी टेल बांधे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में सुनील लहरी ने लिखा, "इस लॉकडाउन में सिर के बाल काटने की कला भी सिखा दे, सिर्फ पीछे के बाल नहीं काट पाया."

सुनील ने लिखा, "इस लॉकडाउन ने अपने खुद के बाल काटना भी सिखा दिया सिवाए पीछे के बालों के." सुनील के इस ट्वीट को तमाम लोगों ने लाइक और शेयर किया है. मालूम हो कि अनलॉक 1 में सलून खोलने की इजाजत मिल तो गई है लेकिन बावजूद इसके लोग कोरोना के खतरे को देखते हुए सलून जाना कम ही पसंद कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान तमाम लोगों ने खुद ही अपनी हेयर स्टाइलिंग की है.

Advertisement

जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती

फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन

एक्टर्स ने बढ़ाए अपने बाल

बॉलीवुड के तमाम अभिनेताओं ने लॉकडाउन में अपने बाल काफी हद तक बढ़ा लिए हैं. कार्तिक आर्यन से लेकर रणवीर सिंह तक तमाम अभिनेताओं ने अपने बाल अच्छे खासे बड़े कर लिए हैं. अब देखना ये होगा कि ये कलाकार कब अपने बालों को कटवाते हैं और कब नए लुक में फैन्स के सामने आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement