Sunidhi Chauhan shares adorable photo पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के बेटे तेग (Tegh) एक साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर सिंगर ने बेटे की एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''सभी को बड़ा सा थैंक्यू जिन्होंने मुझे जन्मदिन की बधाई दी.'' फोटो में तेग बेहद क्यूट लग रहे हैं. उन्होंने हाथ में रिमोट पकड़ रखा है. सुनिधि अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
1 जनवरी 2018 को सुनिधि चौहान ने बेटे को जन्म दिया था. उन्होंने लंबे समय तक प्रेग्नेंसी को छुपाकर रखा था. सिंगर के 34वें जन्मदिन पर उनके प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थीं. सुनिधि ने 2012 में म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की थी. ये सुनिधि की दूसरी शादी है. हितेश ने कई हिट गाने दिए हैं. इनमें रुकी रुकी, डांस पे चांस, कमली, दर्खास्त, मैं बनी तेरी राधा आदि शामिल हैं.
मालूम हो कि सुनिधि म्यूजिक वर्ल्ड की बड़ी स्टार हैं. उन्होंने शीला की जवानी, इश्क सूफियाना, बीड़ी जलाइ ले, देसी गर्ल, आजा नचले, कमली, भागे रे मन, क्रेजी किया रे जैसे कई हिट गाने गाए हैं. सुनिधि ने चार साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था. लेकिन उनके टैलेंट को टीवी एंकर तब्बसुम ने पहचाना था.
उन्होंने सुनिधि के पैरेंट्स को मुंबई आने के लिए राजी किया. तब जाकर सुनिधि चौहान को दूरदर्शन के रियलिटी शो ''मेरी आवाज सुनो'' में हिस्सा लेने का मौका मिला. अपने टैलेंट के बूते सुनिधि इस शो में विनर रही थीं.
aajtak.in