Birthday Special: सुभाष चंद्र बोस पर बॉलीवुड में बनीं ये चुन‍िंदा फिल्में

Subhash Chandra Bose films आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस का योगदान कभी न भूल पाने वाला है. 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में उनका जन्म हुआ था.

Advertisement
बोस वेब सीरीज पोस्टर PHOTOS- Twitter बोस वेब सीरीज पोस्टर PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

Subhash Chandra Bose films आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस का योगदान कभी न भूल पाने वाला है. 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में उनका जन्म हुआ था. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ज‍िस बात की रही वो थी सुभाष चंद्र बोस की मौत. बॉलीवुड ने सुभाष पर कई फिल्में बनाईं लेकिन यहां महात्मा गांधी और भगत स‍िंह से तुलना करें तो बोस के जीवन को फिल्मी पर्दे पर चुन‍िंदा फ‍िल्मों में उतारा.

Advertisement

1. सुभाष चंद्र बोस पर 2005 में श्याम बेनेगल ने फिल्म बनाई थी. इस फिल्म का नाम था, 'सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटेन हीरो.' इस फिल्म में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका सचिन खेडेकर ने निभाई थी. फिल्म को फैंस ने सराहा.

2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर दूसरी फिल्म बॉलीवुड में बनी, ज‍िसका नाम था- सुभाष चंद्र बोस: द‍ि मिस्ट्री. इस फ‍िल्म में सुभाष चंद्र बोस के जीवन से ज्यादा उनकी मौत के रहस्य को उजागर करने की कोश‍िश की गई.

3. साल 2017 में आई 'वेब सीरीज बोस : डेड/ अलाइव' में राजकुमार राव ने भी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाई थी. फिल्म की तैयारी के दौरान राजकुमार राव ने अपने बालों को भी पूरी तरह से हटा दिया था. इस बारे में बताते हुए राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं नेताजी सुभाषचंद्र बोस वेब सीरीज कर रहा था तब  मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. इस बात का एहसास था मुझे कि मुझे नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे महान नेता की भूमिका निभाने का अवसर मिल रहा है. उस भूमिका तक पहुंचने के लिए वजन बढ़ाया, अपने आधे बाल मुंडवाए ताकि उनके जैसा फिजिकली लगने की कोशिश कर सकूं. इसके अलावा मैंने बहुत पढ़ाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement