करण जौहर की SOTY 2 से लॉन्च हो रही हैं तारा सुतारिया, कंगना को बताया रोल मॉडल

एक इंटरव्यू के दौरान तारा सुतारिया ने कहा कि वे कंगना रनौत की बहुत बड़ी फैन हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आउट साइडर होने के चलते वे कंगना को अपना रोल मॉडल मानती हैं. 

Advertisement
तारा सुतारिया फोटो इंस्टाग्राम तारा सुतारिया फोटो इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. कंगना पिछले कुछ सालों में नेपोटिज्म को लेकर कई बार सिने जगत के लोगों पर निशाना साधा है. इस मामले को लेकर उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर पर कई बार हमला किया है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में गली बॉय में आलिया भट्ट की एक्टिंग को लेकर तंज कसा था. हालांकि अब करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया ने कंगना की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि वे कंगना की बहुत बड़ी फैन हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान तारा सुतारिया ने बताया कि वे कंगना का बहुत सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा, आउट साइडर होने के चलते मैं कंगना रनौत को रोल मानती हूं. इस दौरान जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया, कंगना ने अपने टैलेंट के दम बिना किसी का सपोर्ट लिए सबकुछ पा लिया है. आउटसाइडर के लिए वे रोल मॉडल हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से जब मणिकर्ण‍िका में उनकी और गली बॉय में आलिया के अभिनय की तुलना को लेकर सवाल किया गया था तो कंगना  नाराज हो गई थी और कहा था कि 'गली बॉय में आलिया की परफॉरमेंस को मात देने जैसी वाली कोई बात ही नहीं है. फिल्म में उसका एक मुंहफट लड़की का किरदार है.''

कंगना ने आगे कहा था, ''मीडिया फिल्मी बच्चों का प्यार बहुत दूर तक लेकर आ गई है. जब तक औसत दर्जे के काम को मीडिया पैंपर करना बंद नहीं करती तब तक यह रेखा ऊपर नहीं उठाई जा सकती.''

Advertisement

इस पर आलिया ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया था. उन्होंने कहा था ''मैं कंगना के काम और उनकी राय की बहुत इज्जत करती हूं. अगर उन्हें ऐसा लगता है तो जरूर इसके पीछे कोई वजह होगी. गली बॉय में मेरे किरदार का मज़ाक वाली कंगना से बेहतर है कि मैं राजी में मेरे काम की तारीफ करने वाली कंगना को याद करूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement