वरुण धवन बॉलीवुड के कुछ सबसे दमदार डांसर्स में से एक हैं. साल 2015 में आई उनकी फिल्म ABCD 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होने के बाद अब वरुण एक बार फिर से रेमो के निर्देशन में काम करते नजर आएंगे. फिल्म का लोगो और फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. इसे खुद वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है.
फिल्म का नाम स्ट्रीट डांसर 3डी होगा और इसमें वरुण धवन श्रद्धा कपूर के साथ काम करते नजर आएंगे. पिछले काफी वक्त से भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा था कि इस फिल्म का नाम एबीसीडी-3 होगा लेकिन वरुण ने ट्वीट करके इन कयासों को विराम दे दिया है.
भूषण कुमार ने बताया, "यह एक पूरी तरह से ऑरिजनल कॉन्सेप्ट है जिससे हम एक पूरी तरह नई फ्रेंचाइजी शुरू करने वाले हैं." वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू कर चुके हैं. उन्होंने पहले अपने ट्विटर हैंडल से अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद उन्होंने फिल्म का लोगो और इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया. यह फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज होगी.
इससे पहले वरुण धवन और कटरीना कैफ एक डांस फिल्म में साथ नजर आने जा रहे थे. हालांकि कटरीना ने डेट इश्यूज की बात सामने रखते हुए इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया. कटरीना फिलहाल सलमान के साथ फिल्म भारत के लिए काम कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.
aajtak.in