बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है Stree, पांचवें दिन भी जबरदस्त कमाई

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री, शुरुआती तीन दिन में ही अपनी लागत वसूलने में कामयाब रही. इसी के साथ रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हो चुकी है.

Advertisement
फिल्म के एक सीन में पंकज त्रिपाठी के साथ राजकुमार राव फिल्म के एक सीन में पंकज त्रिपाठी के साथ राजकुमार राव

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म वीकेंड के बाद भी शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की यमला पगला दीवाना को काफी पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार तक पांच दिन के अंदर 48 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बताते चले किन ये फिल्म वीकेंड में ही अपनी लागत वसूल चुकी है.

Advertisement

ये फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन भारतीय बाजार में 6.82 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 10.87 करोड़ की कमाई की थी. जबकि रविवार को कमाई में उछाल देखा गया और फिल्म 13.57 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही. फिल्म ने मंगलवार को 6.37 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं.

स्त्री ने अबतक इस तरह की है कमाई

शुक्रवार 6.82 करोड़
शनिवार10.87 करोड़
रविवार13.57 करोड़
सोमवार9.70 करोड़
मंगलवार6.37 करोड़
कुल कमाई48.34 करोड़

कैसे 100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी फिल्म ?

स्त्री, छठे दिन बुधवार को 50 का आंकड़ा छू सकती है. तरण आदर्श के मुताबिक "सोनू के टीटू की स्वीटी" ने एक हफ्ते में 45.94 करोड़, राजी ने एक हफ्ते में 56.59 करोड़ का कलेक्शन किया है. तरण आदर्श के मुताबिक दूसरा हफ्ते की कमाई के आधार पर यह साफ़ होगा कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पा लेगी या नहीं.

Advertisement

इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारों ने काम किया है. इसे करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

यमला पगला दीवाना फिर से फ्लॉप

स्त्री के साथ ही रिलीज हुई देओल फैमिली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. जो कलेक्शन आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक ये फिल्म वीकेंड में करीब 8 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. फिल्म में सलमान खान, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी की मौजूदगी का भी कोई फायदा नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement