सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो पोस्ट कर कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा, सत्यमेव जयते

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था पर उन्हें विश्वास है. मामला कोर्ट में है इसलिए वह चुप है. सच के सामने आने का पूरा भरोसा है.

Advertisement
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (फाइल-पीटीआई) अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस में रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था पर उन्हें विश्वास है. मामला कोर्ट में है इसलिए वह चुप है. सच के सामने आने का पूरा भरोसा है. एक्ट्रेस का ये वीडियो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपना छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मामला कोर्ट में है इसलिए मैं चुप हूं. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सच के सामने आने का भरोसा है. सत्यमेव जयते.' रिया ने पूरे प्रकरण पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर रिया का ये वीडियो तेजी से वयारल हो गया है.

Advertisement

एक्टर की मौत के बाद रिया का ये पहला वीडियो बताया जा रहा है. जब से सुशांत के पिता ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगा FIR दर्ज करवाई है, एक्ट्रेस की मुसीबत काफी बढ़ गई है. लेकिन इस मामले में रिया चक्रवर्ती ने भी एग्रेसिव स्टैंड लेते हुए खुद को ना सिर्फ निर्दोष बताया है बल्कि अपने पर लगे सभी आरोपों को भी बेबुनियाद बता दिया है. ऐसे में अब रिया का ये वीडियो सामने आना इस केस में बड़ा मना जा रहा है. वैसे बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में पहली बार इस बात को भी कबूला है कि वे सुशांत संग लिव इन रह रही थीं.

उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि सुशांत की मौत के बाद से उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दी गई है. रिया के वकील ने बिहार पुलिस की भी जांच पर रोक लगाने की मांग की है. उनके मुताबिक उस केस को भी मुंबई शिफ्ट कर देना चाहिए. दलील दी जा रही है कि एक ही मामले में दो-दो जगह जांच नहीं हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement