शाहरुख खान खुद को रखेंगे एक्शन सीन्स से दूर, डॉक्टरों की सलाह

हो सकता है कि शाहरुख खान 'रईस' के बाद एक्शन सीन्स से दूरी बना लें. वजह फिल्मों को लेकर उनकी चॉइस नहीं, बल्क‍ि ये है...

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

शाहरुख खान लंबे समय से घुटने की बीमारी से जूझ रहे हैं. मई, 2015 में घुटने के ऑपरेशन के बाद से ही लगातार इस बीमारी से लड़ते आ रहे हैं.

खबरों के मुताबिक बुधवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख घुटने के भयानक दर्द से परेशान थे. लगातार शूटिंग की व्यस्तता के बावजूद शाहरुख दर्द को किनारे कर आने वाली फिल्म मड आइलैंड की शूटिंग खत्म करने में जुटे हैं.

Advertisement

दिल्ली में चल रहा है युवराज-हेजल का ग्रैंड रिसेप्शन, देखें इस कपल की पहली तस्वीर...

शाहरुख का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि 5 महीने पहले शाहरुख के दर्द को कम करने के लिए पेनकिलर और इंजेक्शन दिए गए लेकिन कई और चोटों की वजह से यह दर्द पहले से ज्यादा बढ़ गया है. जिसका इलाज मुश्किल हो गया है.

श्रद्धा नहीं इनसे आ‍श‍िकी कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर...

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक वैसे शाहरुख को पहले ही बाएं घुटने में मेटल की नी-कैप पहनने की सलाह दी गई है लेकिन वो इससे अक्सर बचते दिखते हैं. उन्हें एक्शन सीन्स से दूर रहने की भी सलाह दी गई है. शाहरुख पिछले 7 साल से इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि आने वाले वक्त में उन्हें किसी भी एक्शन सीन से बचना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement