कैसे शूट हुआ था श्रीदेवी का पॉपुलर गाना 'काटे नही कटते', बोनी कपूर ने किया खुलासा

श्रीदेवी के गानों की लिस्ट देखें तो उनके ज्यादातर गाने सुपरह‍िट हैं. हर गाने में श्रीदेवी का अपना स्टाइल देखने को मिला है. लेकिन मिस्टर इंड‍िया का गाना काटे नही कटते ये द‍िन... ऐसा गाना है जिसमें श्रीदेवी ने कभी न भुला देने वाली परफॉर्मेंस दी थी.

Advertisement
श्रीदेवी श्रीदेवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

श्रीदेवी के गानों की लिस्ट देखें तो उनके ज्यादातर गाने सुपरह‍िट हैं. हर गाने में श्रीदेवी का अपना स्टाइल देखने को मिला है. लेकिन मिस्टर इंड‍िया का गाना काटे नही कटते... ऐसा गाना है जिसमें श्रीदेवी ने कभी न भुला देने वाली परफॉर्मेंस दी थी. इस गाने को शूट करने के पहले बोनी कपूर ने डायरेक्टर शेखर कपूर को खास बात कही थी. इस बारे में खुद बोनी ने बताया.

Advertisement

बोनी कपूर ने 1987 में र‍िलीज हुई फिल्म मिस्टर इंड‍िया पर बातचीत करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि इस गाने को शूट करने से पहले मैंने शेखर को एक बात कही थी. हम गाने को लेकर पूरी प्लान‍िंग कर चुके थे. लेकिन फिर हमने उसमें बदलाव किया. मैंने शेखर को कहा, ''श्रीदेवी बहुत सेंशुअस द‍िखनी चाह‍िए, जैसी पहले कभी किसी फिल्म में नहीं द‍िखी हो. हालांकि ह‍म जानते थे कि फिल्म जांबाज के गाने हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार... गाने में श्रीदेवी का सेंशुअस लुक नजर आ चुका था."

बोनी कपूर ने बताया, "शेखर को बोलने के बाद उसने ब्लू कलर की श‍िफॉन साड़ी मंगवाई. हमने एक बड़ा पंखा मंगवाया, जिससे महौल रोमांट‍िक बने. पंखे से बाल उड़ रहे थे और साड़ी लहरा रही थी. लेकिन इस पूरे गाने में हमने कहीं भी स्क‍िन शो नहीं की. फिर भी ये सबसे सेंशुअस गाना है."

Advertisement

बता दें मिस्टर इंड‍िया का रीमेक बनने की चर्चा इन द‍िनों जोरों पर है. देखना ये होगा कि फिल्म के बारे में कोई ऑफ‍िशियल घोषणा होती है या नहीं. इस बार फिल्म में कौन सा एक्टर किरदार न‍िभाता है ये जानना भी दिलचस्प होगा . वैसे अन‍िल कपूर और श्रीदेवी दोनों के रोल किसी भी एक्टर के लिए करना एक चैलेंज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement