एक्‍सपोजर की वजह से फिरोज खान को श्रीदेवी ने कह दिया था ना

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं. अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए मशहूर श्रीदेवी ने एक्‍सपोजर की वहज से एक्‍टर फिरोज खान की फिल्‍म करने से मना कर दिया था...

Advertisement
फिल्‍म जांबाज के गाने में श्रीदेवी फिल्‍म जांबाज के गाने में श्रीदेवी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं. अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए मशहूर श्रीदेवी ने कभी एक्‍सपोजर न करने की वहज से एक्‍टर फिरोज खान की फिल्‍म करने से मना कर दिया था. 

50 साल के लंबे करियर में श्रीदेवी एक समय पर हीरोज पर भारी पड़ गई थीं और इसी वजह से उन्‍हें बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्‍टार माना जाता रहा है. आजतक से बात करते हुए फिल्‍म समीक्षक प्रदीप सरदाना ने बताया, फिल्‍मों में ग्‍लैमर और मसालेदार कहानी के लिए मशहूर फिरोज खान जब अपनी फिल्‍म जाबांज श्रीदेवी के पास लेकर गए थे तो पहली बार में श्रीदेवी ने उनके साथ फिल्‍म करने से मना कर दिया था.

Advertisement

वजह थी फिरोज की फिल्‍मों में हीरोइंस का एक्‍सपोजर. श्रीदेवी ने एक्‍सपोजर की वजह फिरोज को ना कहा. लेकिन फिरोज खान ने श्रीदेवी से कहा - वो सिर्फ उनका चेहरा चाहते हैं और कुछ भी नहीं. श्रीदेवी अपनी स्‍टाइल फिल्‍म में खुद तय कर सकती हैं.

श्रीदेवी के साथ 25 फिल्‍मों में किया काम, बप्‍पी दा बोले- उन जैसी दूसरी कोई एक्‍ट्रेस नहीं

फिरोज खान का कहना था कि उनका चेहरा फिल्‍म हिट करने के लिए काफी है. और बात भी सही थी. लाल साड़ी में माइक हाथ में लेकर जब श्रीदेवी ने - हर किसी को नहीं मिलता यहां प्‍यार जिंदगी में सॉन्‍ग फिल्‍माया, आज भी उनका वो अंदाज लोगों की नजरों से हटा नहीं हैं. फिल्‍म हिट रही, गाना आज भी मशहूर है. श्रीदेवी का लुक आज की एक्‍ट्रेसेज कॉपी करती हैं.

Advertisement

सुनहरी लाल साड़ी में लिपटकर जाएंगी सुहागन श्रीदेवी, PHOTOS

जाबांज के अलावा श्रीदेवी के चांदनी और मिस्‍टर इंडिया के लुक को आज भी लड़कियां कॉपी करती हैं. साड़ी को ग्‍लैमरस फैशन का पार्ट बनाने वाली श्रीदेवी का अपना स्‍टाइलस्‍टेटमेंट था. एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट से लेकर फीमेल सुपरस्‍टार तक का सफर श्रीदेवी ने बड़ी खूबसूरती के साथ तय किया. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें...

https://aajtak.intoday.in/tribute-to-sridevi

बता दें कि बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की 24 फरवरी को दुबई में मौत हुई थी. सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुताबिक, श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है. होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement