जब श्रीदेवी ने जाह्नवी कपूर से कहा- तुम रोते हुए सुंदर लगती हो

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और अब अपनी दूसरी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं.

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और अब अपनी दूसरी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं. जाह्नवी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब वह अपने अरमानों को पंख लगाने के लिए तैयार हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह एक्ट्रेस बनें. जाह्नवी ने यह वाकया एक चैट शो में बताया. जाह्नवी ने बताया कि किस तरह उनके बॉलीवुड में आने की बात पर एक बार उनका मां से झगड़ा हो गया था.

Advertisement

अनीता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो पर जाह्नवी ने बताया, "यह हमेशा एक सपना था. मुझे वो वाकया याद है. ये उसके थोड़ा बाद की घटना है जब मैंने मां को बताया कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूं. हमारी बहस हुई थी और मैंने बहुत ज्यादा रोना शुरू कर दिया था. " जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां उस वक्त थोड़ी खुश हुईं जब उन्होंने देखा कि जाह्नवी रोती हुई बहुत खूबसूरत लगती है.

जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि तुम रोती हुई बहुत सुंदर लगती हो. यह एक एक्ट्रेस के लिए अच्छी बात है. इस पर जाह्नवी भड़क गईं और उन्होंने अपनी मां से कहा, "मां आपको मेरे लिए बुरा फील होना चाहिए, लेकिन एक एक्ट्रेस के पॉइंट ऑफ व्यू से नहीं. हालांकि दुर्भाग्यवश श्रीदेवी का उनकी बेटी की पहली फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले निधन हो गया था.

Advertisement

श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म देखने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. फिल्म का नाम धड़क था और इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया था. फिल्म में 22 वर्षीय जाह्नवी कपूर के अलावा ईशान खट्टर लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और जाह्नवी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. जाह्नवी जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म में काम करती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement