बिग बॉस सीजन 12 ग्रैंड फिनाले के बाद कंटेस्टेंट्स ने परिजनों और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत करने के लिए सभी बिग बॉस कंटेस्टेंट ने एक साथ पार्टी की. कहा जा रहा है कि श्रीसंत ने ये पार्टी ऑर्गनाइज की थी. पार्टी में सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम कहीं नजर नहीं आईं. दीपिका के पार्टी में नहीं पहुंचने के पीछे कई वजहें बताई गईं. अब असल वजह सामने आ गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका इब्राहिम, बिग बॉस 12 जीतने के बाद इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं. 31 दिसंबर की रात दीपिका इंटरव्यू देने में व्यस्त रहीं. उसके बाद दीपिका ने घरवालों के साथ ही समय बिताना तय किया. दीपिका कई बार बिग बॉस के घर में रहते हुए भी ये बात कह चुकी हैं कि घर से निकलने के बाद वो शोएब और अपने परिजनों के साथ ही समय बिताने वाली हैं. यही वजह थी कि दीपिका बिग बॉस के अपने सभी साथियों के साथ पार्टी में शामिल नहीं हो सकीं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस 12 में शामिल सदस्यों की तस्वीरें छाई हुई हैं. पार्टी में श्रीसंत, जसलीन मथारू, रोशमी बानिक, शिवाशीष मिश्रा नजर आए. वहीं बाकी एक पार्टी करणवीर बोहरा के घर पर भी हुई. जहां सोमी खान, समा, सृष्टि रोडे, रोहित सुचांती, सुरभि राणा मौजूद थे.
वैसे इस पार्टी में बिहारी बाबू दीपक ठाकुर भी नहीं दिखे. उनके साथी रोमिल चौधरी भी पार्टी से पूरी तरह नदारद रहे.
aajtak.in