साउथ कोरिया के पॉप बैंड स्टार जोंघयून की संदिग्ध मौत

साउथ कोरिया सबसे बड़े बॉयज म्यूजिक बैंड शिनी के सदस्य किम जोंग ह्यून उर्फ जोंघयून का सोमवार को संदिग्ध हालत में निधन हो गया. किम जोंग सिर्फ 28 साल के थे.

Advertisement
किम जोंग ह्यून किम जोंग ह्यून

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

साउथ कोरिया सबसे बड़े बॉयबैंड शिनी के सदस्य किम जोंग ह्यून उर्फ जोंघयून का सोमवार को निधन हो गया. किम जोंग सिर्फ 28 साल के थे.

कोरियन हेराल्ड के अनुसार, किम जोंग को बेहोश होने के बाद सिओल के एक हॉस्प‍िटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बीबीसी को बताया है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किम जोंग की मौत कैसे हुई.

Advertisement
एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार जोंग ने अपनी बहन को मौत से पहले कई मैसेज किए थे. इनमें से एक मैसेज था, 'दिस इज माय लास्ट फेयरवेल.'

किम जोंग का के-पॉप बॉयज बैंड 2008 में एसएम एंटरटेनमेंट ने बनाया था और किम अपनी काबिलियत से जल्द ही फेमस हो गए. वे अच्छे सिंगर होने के साथ साथ अच्छे डांसर भी थे. ग्रुप में सॉन्ग राइटिंग में भी उनकी अहम भूमिका रहती थी. 2015 में उन्होंने अपना सोलो करियर शुरू किया था.

भंसाली के सिर पर रखा 5 करोड़ का इनाम

किम कभी सरकार की एजुकेशन पॉलिसी पर अपनी टिप्पणी के कारण चर्चा में रहते थे, जो कभी एलजीबीटी के अधिकारों के लिए लड़ने के कारण. दुनियाभर के प्रशंसकों ने किम जोंग को श्रद्धांजलि दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement