टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू मुश्किल में फंस गए हैं. Hyderabad’s Goods & Service Tax (GST) Commissionerate अधिकारियों ने एक्टर के 2 बैंक अकाउंट जब्त कर लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GST अधिकारियों ने 2007-08 का टैक्स नहीं भरने पर उनके बैंक अकाउंट जब्त किए हैं.
महेश बाहू ने GST नहीं भरा है. एक्टर ने 2007-08 में 18.5 लाख रुपए के सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया है. बैंक ने 73.5 लाख रुपए के लिए उनके दो अकाउंट Seize किए हैं. जिसमें ब्याज और पैनेल्टी मौजूद हैं, जिन्हें रिकवर किया जाना है. प्रेस नोट में बताया गया है कि एक्टर ने 2007-08 के दौरान ब्रैंड एम्बेसडर, फिल्मों में एक्टिंग और विज्ञापनों से पाई गई राशि पर service tax नहीं दिया है.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली मूवी भारत अने नेनू थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इन दिनों वे अपनी आगामी मूवी महर्षि की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म अप्रैल 2019 में रिलीज होगी. इसमें एक्टर के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं.
बता दें, महेश बाबू नामी तेलुगू एक्टर हैं. वे टॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो में शामिल हैं. उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ से ज्यादा है. दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि वे हर मूवी के लिए 18-20 करोड़ फीस लेते हैं.
aajtak.in