साउथ सुपरस्टार कमल हासन का 7 नवंबर, मंगलावार को जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर कमल ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. कमल हासन ने अपनी मोबाइल एप लॉन्च करते हुए कहा कि ये एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है. मेरा मकसद इसके जरिए लोगों से जुड़ने का है.
उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही पूरे तमिलनाडु का दौरा करुंगा, पूरे प्रदेश में हमारे फैंस अच्छा काम कर रहे हैं. कई लोग सोच रहे थे कि मैं आज अपनी पार्टी का ऐलान करुंगा, लेकिन अभी मुझे बहुत काम करना है हम अभी स्थिति को समझ रहे हैं. इससे पहले कमल हासन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वह राजनीति में आने को तैयार हैं और CM बनने को भी तैयार हैं.
कमल हासन बोले- हिंदू आतंकवाद सच्चाई, स्वामी ने कहा- भौंकने दो
मंगलवार को उन्होंने अपने जन्मदिन पर चेन्नई में बारिश से प्रभावित एक इलाके में मेडिकल कैंप खोला. उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर केक ना काटे बल्कि बारिश से परेशान लोगों की मदद करें. गौरतलब है कि चेन्नई में बारिश से बुरा हाल है, कई जगह पानी भरने से बाढ़ की स्थिति भी हो रही है.
अभिनय से संन्यास की खबरों पर उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास नहीं लिया है, मेरी दो फिल्मों पर काम चल रहा है. पहली विश्वरूपम 2 और दूसरी इंडियन 2 भी आ रही है. जन्मदिन के मौके पर कमल हासन एक ऐप भी लॉन्च करेंगे. जिससे वो सीधे अपने फैंस से जुड़ेंगे.
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से आसार लगाए जा रहे हैं कि कमल हासन राजनीति ज्वाइन करेंगे. अभी हाल ही में उनके एक बयान से बवाल मच गया था.
नोटबंदी का सपोर्ट करने के लिए कमल हासन ने मांगी माफी, कहा- मोदी भी मानें गलती
हाल ही में वह हिंदू आतंकवाद पर दिए गए अपने बयान की वजह से विवादों में बने हुए हैं. दरअसल एक पत्रिका में उन्होंने लिखा था- कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. लोगों की 'सत्यमेव जयते' में आस्था खत्म हो चुकी है. दक्षिणपंथी अब हिंसात्मक हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है. उनके इस बयान को बीजेपी ने अपनी फिल्म विश्वरुपम-2 को प्रमोट करने का तरीका बताया है.हिंदू आतंकवाद पर उनके बयान की देशभर में आलोचना हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के पुतले फूंके और सड़क पर उतकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. आक्रोश इतना बढ़ गया कि वाराणसी में उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की बात हो रही है.
वन्दना यादव