रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, कहा- ये दिन हम हमेशा याद रखेंगे

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब सौंदर्या ने हाल ही में पिता रजनीकांत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
रजनीकांत और उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत और उनकी बेटी सौंदर्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने पिता की फिल्म के सेट्स से प्यारी तस्वीरों से लेकर पति विषंगन और बेटे वेद तक सौंदर्या काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. सौंदर्या ने हाल ही में पिता रजनीकांत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें आप उन्हें भीड़ को शुक्रिया करते देख सकते हैं.

Advertisement

असल में ये वीडियो साल 2011 का है जब रजनीकांत अपना इलाज करवाकर सिंगापुर से चेन्नई वापस आए थे. 8 साल पहले रजनीकांत को हेल्थ से जुड़ी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाय गया था. रजनी की वापसी का वीडियो शेयर करते हुए सौंदर्या ने लिखा, 'एक दिन हम कभी नहीं भूलेंगे, वो दिन जब हम सिंगापुर में इलाज के बाद पापा के साथ चेन्नई वापस आए थे 8 साल पहले #13.7.11. आप सही में भगवान के बच्चे को पापा. वो सभी लोग जिन्होंने मेरे पिता और मेरे परिवार के लिए दुआ की और करते आए हैं, आपका शुक्रिया.'

बता दें कि रजनीकांत फिलहाल अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग कर रहे हैं. उन्हें कुछ समय पहले फिल्म पेटा में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सुपरहिट फिल्म 2.0 में भी काम किया था. रजनीकांत की फिल्म दरबार की शूटिंग मुंबई में हो रही है और ये 2020 में पोंगल के दिन रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement