सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' 1 फरवरी को रिलीज होगी. पिछले दिनों प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची. अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर, राजकुमार राव की मौजूदगी से शो में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलेगा. जल्द ही टीवी पर ये शो ऑनएयर होगा.
सोनम कपूर ने कपिल के शो में अपनी शादी से जुड़े मजेदार किस्से सुनाए. उन्होंने एक दिलचस्प वाकया शेयर करते हुए बताया कि आनंद आहूजा ने जूता चुराई की रस्म के दौरान काफी स्मार्ट प्ले किया और सालियों को मजा चखाया. बकौल सोनम- ''मेरी फ्रेंड स्वरा भास्कर ने आनंद के जूते छुपाने की पूरी प्लानिंग की थी. लेकिन आनंद की स्मार्टनेस की वजह से स्वरा जूते नहीं चुरा पाई. फिर भी स्वरा ने आनंद से शगुन के पैसे ले लिए थे.''
कपिल और सोनम के बीच चूड़े को लेकर भी बात हुई. कपिल ने कहा कि न्यूलीमैरिड 45 दिन से पहले चूड़ा नहीं उतार सकती. इसपर सोनम ने कहा- "मैंने ट्रैडिशनल चूड़ा पहना था, लेकिन आनंद ने मुझसे पूछा कि तुमने क्या पहना है. फिर मैंने उन्हें परंपरा के बारे में बताया. जवाब में आनंद ने मुझसे चूड़ा उतारने को कहा. उनका मानना था कि चूड़ा मेरे आउटफिट से मैच नहीं कर रहा है."
इस दौरान अनिल कपूर ने बताया कि उन्हें सोनम के लिए कभी दूल्हे की तलाश नहीं करनी पड़ी. सोनम कपूर ने कहा, "जब मैं आनंद से शादी के लिए पूरी तरह तैयार हुई, तब जाकर हम दोनों ने अपने पैरेंट्स को बताया."
बता दें, कपिल का शो टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बना हुआ है. कॉमेडियन के कमबैक को दर्शक पसंद कर रहे हैं.
aajtak.in