साल 2018 बॉलीवुड में शादियों का साल रहा. इस साल सोनम कपूर ने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी की. सोनम के बाद पिछले कुछ समय से बहन रिया कपूर की भी शादी को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं. रिया, करण बूलानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. कई मौकों पर दोनों को साथ में देखा जा चुका है. सोनम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2019 में उनकी बहन शादी करेंगी या नहीं. रिया, अनिल कपूर की छोटी बेटी हैं. इसके साथ ही वे फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
Zoom TV को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा- ''रिया और करण काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों 10 साल से भी ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2018 में करण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रिया कपूर Tareefan गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं. वीडियो के साथ करण ने कैप्शन में लिखा था माई गर्ल, इसी के बाद से दोनों के शादी की चर्चा शुरू हो गई थी. सोनम ने अब ये कह दिया है कि रिया, करण के साथ रिलेशनशिप में हैं. ''
सोनम की बात करें तो उनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में पहली दफा सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर संग स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. फिल्म में राजकुमार राव और जुही चावला भी अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है.
aajtak.in