बॉयफ्रेंड करण से शादी करने जा रही हैं रिया कपूर? सोनम कपूर ने बताया

Sonam Kapoor on marriage of sister Rhea Kapoor सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि साल 2019 में उनकी बहन रिया कपूर शादी कर रही हैं या नहीं. सोनम ने साल 2018 में आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे.

Advertisement
सोनम कपूर, रिया कपूर सोनम कपूर, रिया कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

साल 2018 बॉलीवुड में शादियों का साल रहा. इस साल सोनम कपूर ने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी की. सोनम के बाद पिछले कुछ समय से बहन रिया कपूर की भी शादी को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं. रिया, करण बूलानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. कई मौकों पर दोनों को साथ में देखा जा चुका है. सोनम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2019 में उनकी बहन शादी करेंगी या नहीं. रिया, अनिल कपूर की छोटी बेटी हैं. इसके साथ ही वे फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.

Advertisement

Zoom TV को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा- ''रिया और करण काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों 10 साल से भी ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2018 में करण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रिया कपूर Tareefan गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं. वीडियो के साथ करण ने कैप्शन में लिखा था माई गर्ल, इसी के बाद से दोनों के शादी की चर्चा शुरू हो गई थी. सोनम ने अब ये कह दिया है कि रिया, करण के साथ रिलेशनशिप में हैं. ''

जब रिया की शादी के बारे में सोनम से पूछा गया तो सोनम ने कहा- ''नहीं, जब उसकी शादी होगी तब मुझे आप सभी को ये जानकारी देते हुए काफी खुशी होगी. 10 साल से दोनों डेट कर रहे हैं मगर दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. दोनों इस साल भी शादी करने नहीं जा रहे हैं. बता दें कि सिर्फ रिया ही नहीं वे पूरी कपूर फैमिली के काफी क्लोज हैं. फैमिली के हर छोटे बड़े इवेंट में वे शामिल होते हैं. ''

सोनम की बात करें तो उनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में पहली दफा सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर संग स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. फिल्म में राजकुमार राव और जुही चावला भी अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement