अलीगढ़ मामले पर लोगों को पसंद नहीं आई सोनम कपूर की ये बात, लगा दी क्लास

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आने के बाद से देश भर में लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोनम कपूर ने भी इस मामले में एक ट्वीट किया है. हालांकि सोनम का ये ट्वीट तमाम लोगों को पसंद नहीं आया.

Advertisement
सोनम कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम) सोनम कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आने के बाद से देश भर में लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. मामले की जांच चल रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिल्म सेलिब्रिटीज भी इस घटना पर शोक प्रकट कर रहे हैं. इनमें सोनम कपूर का नाम भी शामिल है. सोनम ने घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया. मगर सोनम की बात तमाम लोगों को पसंद नहीं आई और इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, सोनम कपूर ने लिखा, ''बेबी ट्विंकल के साथ जो कुछ भी हुआ है वो डरावना है और दिल तोड़ देने वाली घटना है. मैं उसके और परिवार के लिए दुआ करती हूं. मैं साथ में लोगों से ये रिक्वेस्ट भी करती हूं कि कृपया इस मुद्दे को एक सेल्फिश एजेंडा ना बनाएं. ये एक छोटी बच्ची की मौत का मामला है. ऐसी वजह नहीं कि आप अपनी नफरत फैलाए."

सोनम के इतना लिखे जाने की देरी थी कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रासाना गांव में 8 साल की नाबालिग बच्ची आसिफा को बंधक बनाया गया था. साथ ही उसे नशे की दवाएं खिलाकर उसके साथ कई दिनों तक गैंगरेप करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर सोनम समेत तमाम सेलिब्रिटीज ने तस्वीर साझा की थी और लिखा था कि हम हिंदुस्तान हैं, और हम शर्मिंदा हैं.

Advertisement

अब लोग कठुआ मामले में सोनम की तस्वीर साझा कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement