सोनम कपूर ने पिछले कुछ समय में सोशल मुद्दों से जुड़ी हुई फिल्मों में काम किया है. अब वे सोशल इवेंट्स का हिस्सा भी बनने लगी हैं. 5 अगस्त को सोनम कपूर लंदन में वुमेन्स क्लब इनिशिएटिव्स में हिस्सा लेंगी. इस दौरान सोनम, महिला सशक्तिकरण पर बातचीत करती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर भी सोनम कपूर काफी एक्टिव रहती हैं और समाज के मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं.
मिड डे से बातचीत के दौरान सोनम कपूर ने कहा- शक्तिशाली महिलाएं एक-दूसरे की मदद करती हैं. मैं ऐसी कई सारी महिलाओं से घिरी रह चुकी हूं जिससे मुझे सिस्टरहुड को बढ़ावा देने का हौसला मिला. आदमियों के इस संसार में महिलाएं तभी आगे आ सकती हैं जब उन्हें हर तरफ से सपोर्ट मिले. बता दें कि सोनम कपूर फेमिनिज्म का भी बढ़-चढ़ कर सपोर्ट करती हैं.
सोनम कपूर ने हफिंग्टनपोस्ट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा था- मैं पूर्ण रूप से फेमिनिस्ट हूं. एक फेमिनिस्ट के संदर्भ में ये समझना बहुत जरूरी है कि फैमिनिज्म सिर्फ बॉय या गर्ल के बारे में नहीं है बल्कि इस बारे में है कि आप कौन हो. किसी से डरना नहीं और हमेशा सच के साथ खड़े रहना.
सोनम कपूर ने ये भी बताया था कि कैसे उनके पिता अनिल कपूर ने हमेशा उनकी हौसलाफजाई की. उन्होंने कहा- मैं जहां तक जानती हूं मेरे पिता बेस्ट हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा ही मुझे और मेरी बहन को प्रोत्साहित किया है. वे मुझे हमेशा से एक ताकतवर इंसान के रूप में देखते आए हैं और इसलिए वे फेमिनिस्ट हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि ये लड़किया कई सारी ऐसी चीजें कर सकती हैं जो अधिकतर लोग नहीं कर सकते. जैसी मैं हूं, मुझे कभी भी ऐसा होने में कोई डर नहीं लगा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर पिछली बार फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आई थीं. क्रिटिक्स द्वारा फिल्म की खूब सराहना की गई थी. फिल्म में सोनम कपूर पिता अनिल कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम रोल्स में थे. आगे उनकी फिल्म जोया फैक्टर रिलीज होने वाली है. फिल्म में वे दुलकर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी.
aajtak.in