शादी के मौके पर ये पढ़कर सोनम की आंखों में आए आंसू

शादी के मौके पर मसाबा गुप्ता के पोस्ट ने सोनम को किया इमोशनल.

Advertisement
सोनम कपूर सोनम कपूर

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

सोनम कपूर की शादी की रस्में जारी है. मेहंदी से लेकर अब सोनम के संगीत की तस्वीरों और वीडियो का इंतजार हो रहा है. इससे पहले एक खास पल सोनम ने शेयर कर दिया है. दरअसल सोनम अपनी शादी की रस्मों के दौरान कुछ ऐसा पढ़कर भावुक हो गईं कि उनकी आखों से आंसू छलक गए.

LIVE: सोनम का संगीत शुरू, ऐसा है बहनों का लुक

Advertisement

दरअसल सोनम कपूर की शादी के मौके पर उनकी डिजाइनर दोस्त मसाबा गुप्ता ने सोनम की एक तस्वीर शेयर करते हुए शानदार पोस्ट लिखा है. मसाबा ने अपनी शादी के दौरान क्लि‍क की गई मसाबा की तस्वीर को शेयर किया है. मसाब ने अपनी इस पोस्ट में सोनम की शख्सियत के बारे में ऐसा लिखा है जो शायद पहले कभी किसी ने नहीं कहा होगा.

मसाबा ने कहा-'मैं ये कभी नहीं भूल सकती जब मैंने अपना ब्रांड साल 2007 में शुरू किया और तुमने सुबह 7 बजे मुझे फोन कर बताया कि तुम मेरे सपोर्ट के लिए वहां रहोगी.तुम उन लोगों में से हो जो हमेशा प्यार बर्साती हो और हमेशा उनके लिए हमेशा खड़ी रहती हो जिनके करीब हो......'

वाइट और गोल्डन लहंगे में सोनम हुईं संगीत के लिए तैयार,देखें लुक

Advertisement

सोनम की तारीफ में और भी कई बातें शेयर करने वाली मसाबा का ये पोस्ट पढ़कर सोनम भावुक हो गईं. सोनम ने मसाबा के इस पोस्ट के जवाब में लिखा, 'मेरी मासु, I Love you beautiful, तुमने मुझे रूला दिया.'

मसाबा के इस पोस्ट को लेकर सोनम के फैन्स उनके और दीवाने हो गए हैं. कई फैन्स ने कमेंटबॉक्स में इस बात का जिक्र किया है कि वह अब सोनम को पहले से भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

सोनम की मेहंदी की रस्म के दौरान भी मसाबा कपूर हाउस पहुंची थी मसाबा इस अंदाज में सोनम के शादी की सेरेमनी को एंजॉय करती दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement