कान्स में कैसा होगा सोनम का लुक? बहन र‍िया कपूर ने खोल दिया राज

72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सोनम कपूर आहूजा के लुक में सादगी पर फोकस किया गया है. इस बारे में सोनम कपूर की बहन स्टाइलिस्ट व फिल्म निर्माता रिया कपूर ने बताया.

Advertisement
सोनम कपूर आहूजा- र‍िया कपूर सोनम कपूर आहूजा- र‍िया कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सोनम कपूर आहूजा के लुक में सादगी पर फोकस किया गया है. इस बारे में सोनम कपूर की बहन स्टाइलिस्ट व फिल्म निर्माता रिया कपूर ने बताया. रिया ने कहा, "इस बार हम सादगी पर फोकस कर रहे हैं. रिया ने बताया, "सोनम अभी अपनी जिंदगी के एक खूबसूरत दौर में हैं जहां वह काफी खुश, संतुष्ट और भावनात्मक रूप से सुरक्षित हैं. इसलिए कपड़े और लुक्स के जरिए इनकी झलक दिखनी चाहिए."

Advertisement

रिया न केवल कुछ खास समारोहों के लिए सोनम को स्टाइल किया है बल्कि वह उनके साथ 'आयशा', 'खूबसूरत'और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में बतौर निर्माता काम भी कर चुकी हैं. उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि सोनम को हर बार लोग अलग-अलग अंदाज में देखे.

एक स्टाइलिस्ट होने के तौर पर उनका रेफरेंस पॉइंट क्या है, इस पर रिया कपूर ने कहा, "हम सभी सपने देखते हैं. हमें कहानियां सुनाना, किताबें पढ़ना, तस्वीरें देखना पसंद है और एक वक्त ऐसा भी आता है जब हम अपनी पसंदीदा कहानियों के किरदारों से जुड़ाव महसूस करने लगते हैं. बचपन में अंतर्मुखी स्वभाव की होने की वजह से मैं अपना ज्यादातर वक्त किताबों को पढ़कर ही बिताती थी."

फैशन और स्टाइल के बारे में बात करते हुए रिया ने कहा, "जब मैं किसी को स्टाइल करती हूं तब मैं किताबों या प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेती हूं." रिया ने कहा, "जिस तरह से पश्चिमी सभ्यता में गाउन का चलन है उसी तरह हमारे यहां लोग साड़ी को प्राथमिकता देते हैं. तो ऐसे में इसे थोड़ा सा कूल बनाने में क्या हर्ज है? मुझे लगता है कि आधुनिक ज्वैलरी को साड़ी से बेहतर किसी और पोशाक से मैच कर नहीं पहना जा सकता है. एक सिंपल सी साड़ी को मैं कुछ अच्छे आभूषणों के साथ मैच कर सकती हूं जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगेगा."

Advertisement

फिल्मों में काम की बात करें तो रिया अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं जिसे लेकर उनका काम जारी है और जिनका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement