शादी के लिए तैयार हैं सोनाक्षी लेकिन सामने आ रही है एक समस्या

वरुण, आलिया और सोनाक्षी से शादी को लेकर सवाल किया गया कि आप तीनों में से सबसे पहले कौन शादी करने जा रहा है?

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा फोटो इंस्टाग्राम सोनाक्षी सिन्हा फोटो इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्म कलंक को लेकर सुर्खियों में हैं. वे हाल ही में अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक टीवी शो पर पहुंची थीं. इस शो पर उनके को-स्टार्स वरुण धवन और आलिया भट्ट भी मौजूद थे. ये तीनों ही सितारे अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं. जहां आलिया और रणबीर कपूर अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं वही खबर ये भी है कि वरुण धवन जल्द ही शादी भी कर सकते हैं हालांकि इस शो पर सोनाक्षी ने अपनी शादी को लेकर खुलासे किए हैं.

Advertisement

इस शो के होस्ट ने तीनों एक्टर्स से शादी को लेकर सवाल किया और पूछा कि आप तीनों में से सबसे पहले कौन शादी करने जा रहा है? सोनाक्षी ने इस सवाल का तपाक से जवाब देते हुए कहा कि वे आलिया और वरुण से पहले शादी करना चाहती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे शादी के लिए तैयार हैं और अब घर बसाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी लाइफ में सही शख़्स की तलाश में हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले अफवाह थी कि सोनाक्षी फिल्म नोटबुक के सितारे जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं. जहीर ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी को बर्थ डे विश भी किया था हालांकि दोनों की डेटिंग की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल कलंक में बिजी हैं. इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है और इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है. करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म के हाल ही में कुछ गाने रिलीज हुए हैं जिन्हें दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement