कॉमेडी ड्रामा टोटल धमाल का का दूसरा गाना मुंगड़ा बीते दिनों रिलीज हुआ था. लेकिन गाने के रिलीज होने के चंद घटों के अंदर ही इसे सबसे घटिया रिमिक्स करार दे दिया गया. गाने को लेकर सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोल भी किया गया. इस बारे में हाल ही में सोनाक्षी से पूछा गया तो उनका कहना था कि ओरिजनल से रिमिक्स की तुलना नहीं करें.
सोनाक्षी ने कहा, "हेलेन जी पर फिल्माया गया गाना मेरा सबसे पसंदीदा है. जब हमने रिमिक्स बनाया, तब यह नहीं सोचा था कि इसे ओरिजनल से बेहतर बनाना है. जब भी किसी फिल्म में पुराने गाने का नया वर्जन बनता है तो यह प्लान नहीं किया जाता है कि उसे पहले जैसा पसंद किया जाए या उसे पहले वाले वर्जन की तरह हिट बनाए. हमने सिर्फ आज की जेनरेशन को पुराने हिट गाने को कनेक्ट किया जाए."
ओरिजिनल गाने को अपनी आवाज देने वाली सिंगर उषा मंगेशकर और संगीतकार राजेश रोशन ने भी रिमिक्स की आलोचना की थी.
बता दें कि इधर बीच कई फिल्मों में पुराने हिट नंबर के नए वर्जन को लिया गया है. कहीं ये गाने हिट हैं, जैसे कि सिम्बा का आंख मारे... गाना चार्टबीट पर छाया हुआ है. इसके बाद अक्षय कुमार का गाना पोस्टर लगवा दो... हाल ही में लुक-छिपी फिल्म में आया. इस गाने में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन नजर आए, गाने को फैंस ने सराहा. लेकिन सोनाक्षी के मुंगड़ा वर्जन को फैंस ने सबसे खराब रीमिक्स बताया.
मुंगड़ा के ओरिजनल वर्जन को उषा मंगेशकर ने गाया था. रीमिक्स आने पर उषा मंगेशकर ने नाराजगी जाहिर की थी. उषा मंगेशकर ने कहा, "मैं पूरी तरह से गानों के रिमिक्स वर्जन बनने के खिलाफ हूं. हमारे गाने एक शानदार सोच और हार्डवर्क के बाद बने हैं. उन्हें रीमिक्स में यूं नया वर्जन बना देना सही नहीं है."
aajtak.in