सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- सेक्स जैसे टैबू पर सोचने को मजबूर करेगी 'खानदानी शफाखाना'

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि हमारी सोसायटी में सेक्स को टैबू को माना जाता है और इस पर कभी खुलकर बात नहीं की जाती है. फिल्म खानदानी शफाखाना में इसी मुद्दे को उठाया गया है.

Advertisement
बादशाह, सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा बादशाह, सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की कहानी पंजाब के बैकग्राउंड पर आधारित है. इसमें सोनाक्षी सेक्स क्लीनिक चलाती हुई नजर आएंगी. सोनाक्षी ने कहा कि हमारी सोसायटी में सेक्स को टैबू को माना जाता है और इस पर कभी खुलकर बात नहीं की जाती है फिल्म में इसी मुद्दे को उठाया गया है.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने कहा,  ''मैंने फिल्म की पहली लाइन पिच सुनी, जिसमें एक लड़की कहानी है और उसे उसके अंकल से एक सेक्स क्लीनिक चलाने के लिए विरासत के रूप में मिलती है, मैंने सोचा कि ये लोग मुझे इस तरह की फिल्म क्यों अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन जब मैंने पूरी कहानी सुनी तो मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए. इस फिल्म में एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे में चर्चा होनी चाहिए.''

बातचीत के दौरान जब सोनाक्षी से पूछा गया है कि क्या यह फिल्म समाज में सेक्स जैसे टैबू को दूर कर पाएगी? जवाब में सोनाक्षी ने कहा, ''मैं नहीं जानती हूं, मगर फिल्म को देखने के बाद लोग जरूर सोचना शुरू कर देंगे. यह उस दिशा में एक कदम है. कैसे हम एक समाज के रूप में सभी को किसी टैबू के पीछे का कारण बताते हैं? यह सोचने वाली बात है.''

Advertisement

बता दें कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, बेबी बेदी का किरदार निभा रही हैं जो सेक्सोलॉजिस्ट हैं. इसमें वरुण शर्मा, सोनाक्षी के भाई का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से रैपर बादशाह एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अन्नू कपूर भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का पहला गाना कोका रिलीज किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने को वरुण शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह पर फिल्माया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement