Sonchiriya Trailer Out चंबल के बागियों के जीवन पर बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' का ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और मनोज वाजपेयी चंबल के डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. 2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में चंबल की कहानी को दिखाया गया है. ट्रेलर जबरदस्त डायलाॅग्स का पंच है.
यह फिल्म 8 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. अभिषेक चौबे निर्देशित 'सोन चिड़िया'में एक्शन भरपूर दिखेगा. फिल्म की टैगलाइन है 'बैरी बेईमान, बागी सावधान.' फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले टीजर और पोस्टर आए थे. फिल्म में रियल लुक देने के लिए चंबल में शूटिंग की गई है. भूमि ने भी चंबल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक शानदार तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी.
ट्रेलर में आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी शानदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.
aajtak.in