जेनेलिया डिसूजा के जन्मदिन पर उनके बारे में जानें कुछ खास बातें

बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेसेज में शुमार जेनेलिया डिसूजा का आज(5 अगस्त) जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनकी कुछ खास बातें...

Advertisement
Genelia D'souza Genelia D'souza

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेसिस में शुमार जेनेलिया डिसूजा का आज (5 अगस्त) जन्मदिन है. जेनेलिया ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

इस फिल्म में उनके क्यूट करेक्टर खूब पसंद किया गया. जेनेलिया ने एक्टिंग के साथ साथ मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया. आइए इस क्यूट एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें:

Advertisement

1. जेनेलिया का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ.

2. जेनेलिया का नाम उनकी मां 'जेनेट' और पिता 'नील' के नाम का मिश्रण है.

3. जेनेलिया का निक नेम 'चीनू' और 'जीनु' भी है.

4. जेनेलिया ने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और 21 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

5. जेनेलिया ने बॉलीवुड में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से एंट्री मारी थी जिसमें उनके रियल लाइफ पति रितेश देशमुख भी लीड एक्टर के रूप में थे. खबरों के मुताबिक उस फिल्म के दौरान रितेश को जेनिलिया बिल्कुल पसंद नहीं करती थी.

6. जेनेलिया ने अपने 10 साल से बॉयफ्रेंड रहे रितेश देशमुख से शादी की जो खुद बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. जेनेलिया और रितेश के दो बेटे भी हैं.

Advertisement

7. जेनेलिया ने 2006 में तेलुगु फिल्म 'बोमारिल्लु' के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीता था.

8. एक्ट्रेस के साथ-साथ जेनेलिया स्टेट लेवल की एथलीट और नेशनल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं.

9. हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में भी जेनेलिया ने काम किया है.

10. जेनेलिया की मशहूर फिल्मों में 'जाने तू या जाने ना' मानी जाती है, जिसमें जेनेलिया ने 'अदिति' उर्फ म्याऊं का किरदार निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement