बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और उनकी बहन सोहा अली खान अपने पति के कुणाल खेमू के साथ आज दिल्ली पहुंचे. आज दिल्ली के एक स्कूल में द टाइगर मेमोरियल क्रिकेट मैच का इवेंट था.
रितिक के साथ डेब्यू कर रही है सैफ की बेटी सारा
मंसूर अली खान पटौदी की याद में उनकी जंयती पर हर साल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता है.
सोशल मीडिया पर सैफ की बेटी सारा हैं हिट, देखें फोटोज
सोहा अली खान ने अपने टविटर हैंडल पर इस मौके की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'द पास्ट एंड द फ्यूचर' आज द टाइगर मेमोरियल क्रिकेट मैच दिल्ली में है.
वन्दना यादव