सोफिया हयात ने पति पर लगाए थे चोरी और धोखाधड़ी के आरोप, गिरफ्तार

सोफ‍िया हयात के प‍ति के गिरफ्तार होने की खबर है. सोफिया ने उन पर चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

Advertisement
सोफिया हयात सोफिया हयात

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

रियलिटी शो बिग बॉस के कारण चर्चा में आईं सोफिया हयात ने पिछले साल अप्रैल में इंटीरियर डिजाइनर Vlad Stanescu से शादी की थी. इसके बाद सोफिया ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब वे पुलिस की गिरफ्त में हैं.

सोफिया ने शादी के कुछ समय बाद अपने पति पर लगाए आरोपों में कहा था कि व्लाद एक शैतान है. वे कर्जे में थे और उन्होंने सोफिया काे पैसे के लिए इस्तेमाल किया. सोफिया ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद व्लाद फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने अब व्लाद को लंदन की एक परफ्यूम शॉप से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पति की धोखेबाजी के बाद फूट-फूटकर रो रहीं सोफिया हयात, Video

स्पॉट बॉय की रिर्पोट के अनुसार व्लाद गिरफ्तार हो चुके हैं. यह भी बताया जा रहा है कि वे अब रोमानिया वापस नहीं जा सकते. इससे पहले भी व्लाद को रोमानिया में गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें कि सोफिया ने शिकायत में लिखा था उनके साथ धोखा हुआ है.व्लाद ने पैसों के लिए उनसे शादी की है. जो वेडिंग रिंग व्लाद को दी गई थी, उसे भी बेच दिया गया है. व्लाद में उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की. सोफिया कहती हैं कि वह कभी भी दोबारा उन्हें अपनी जिंदगी में वापस नही लौटने देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement