अनन्या बिडला ने माइंड रॉक्स में खोले दिल के राज, बताया संगीत से कैसा है रिश्ता

सिंगर-सॉन्ग राइटर अनन्या बिडला ने शनिवार को इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में शिरकत की. यहां अनन्या ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की.

Advertisement
अनन्या बिडला (फोटो- विक्रम शर्मा) अनन्या बिडला (फोटो- विक्रम शर्मा)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

सिंगर-सॉन्ग राइटर अनन्या बिडला ने शनिवार को इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में शिरकत की. अनन्या माइंडरॉक्स के On A High Note: How to be a superstar सेशन में पहुंची. इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. सेशन में अनन्या ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की.

यहां अनन्या ने कहा, 'मैं दिल से लिखती हूं. अपने इमोशन को लिखती हूं. लगभग सभी लोग रिलेशन में होते हैं. सभी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं. कभी बहुत खुश होते हैं, कभी दुखी. मैं वहीं लिखती हूं. ये बहुत सच्चा होता है. इसलिए लोग कनेक्ट करते हैं.'

Advertisement

क्यों अनन्या के लिए प्यार का मतलब रोमांस नहीं होता?

प्यार के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा- 'मेरे लिए प्यार का मतलब हमेशा रोमांस नहीं होता है. ये परिवार, दोस्त और जो मैं करती हूं, किसी के लिए भी हो सकत है. ये सिर्फ रोमांटिक नहीं है प्यार इससे कहीं ज्यादा है.'  रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मेरा भी दिल टूटा है. बहुत लोगों का टूटता है. ये बहुत नॉर्मल है. ये आपको मजूबत बनाता है. शेप देता है. ये आपको आपकी कमजोरी और ताकत के बारे में बताता है. इससे पता चलता है कि आपका सच्चा दोस्त कौन है. मुझे नहीं लगता कि ये बुरा है.'

क्या है अनन्या का स्टाइल स्टेटमेंट?

पर्सनल स्टाइल के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा - 'मैं वही पहनती हूं जो मुझे कंफर्ट देता है. आज भी मैंने वहीं पहनना है. हर दिन में जब सुबह तैयार होती हूं और अगर मुझे अच्छा नहीं लगता है तो मैं कपड़े चेंज कर लेती हूं.'

Advertisement

म्यूजिक के बारे में अन्नया ने बताया- मेरे लिए म्यूजिक वही है जो मैं महसूस करती हूं. कोई भी सॉन्ग लिखने के लिए कुछ घंटे भी लग सकते हैं, कुछ दिन और कुछ महीने भी. ये डिपेंड करता है. मैं अपने सॉन्ग खुद लिखती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement