कोरोना के कारण 1 महीने से इटली के कमरे में कैद सिंगर श्वेता पंडित, बयां किया दर्द

सिंगर श्वेता पंडित कोरोना लॉकडाउन के बीच इटली में फंसी हैं. श्वेता ने इटली में कोरोना की वजह से बिगड़े हालात के बारे में जानकारी दी. इसी के साथ उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी.

Advertisement
श्वेता पंडित श्वेता पंडित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

सिंगर श्वेता पंडित कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से इटली में फंसी हुई हैं. वे पिछले 1 महीने से इटली में अपने रूम से बाहर नहीं निकली हैं. सिंगर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे भारत में मौजूद अपने पैरेंट्स को बेहद मिस कर रही हैं.

श्वेता पंडित ने शेयर किया अपना दर्द

इसी के साथ सिंगर ने बताया कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के भारत में लॉकडाउन का ऐलान करने के सपोर्ट में हैं. श्वेता ने इटली में कोरोना की वजह से बिगड़े हालात के बारे में जानकारी दी. इसी के साथ उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी. श्वेता ने ये भी बताया कि क्यों वे इटली से भारत नहीं लौटीं. वीडियो में श्वेता ने कहा- पिछले कुछ हफ्तों में आपसे सुना होगा कि कोरोना वायरस ने किस तरह पूरी दुनिया में हंगामा मचाया हुआ है. इतना कि भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन हो गया. जिसका मैं सपोर्ट करती हूं.

Advertisement

लॉकडाउन के बाद अमिताभ बच्चन की हाथ जोड़कर अपील, सुनें आदेश प्रधान का

श्वेता ने कहा- कोरोना ने जहां सबसे ज्यादा जानें ली है, मैं उसी देश इटली में हूं. मैं पिछले 1 महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हूं. जब तक यहां लॉकडाउन हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी. ये वायरस काफी खतरनाक है. यहां 8 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं.

21 दिन का लॉकडाउन, ऋषि कपूर बोले- पीएम जी चिंता मत करो, हम आपके साथ

श्वेता ने कहा- मैं जब सुबह उठती हूं तो मुझे एंबुलेंस की आवाज आती है. ये मजाक नहीं है. मैं यहां घर के अंदर ठीक हूं. सुरक्षित हूं. अब कोरोना भारत में घर करना चाहता है. मैं इटली में पति के साथ हूं लेकिन पैरेंट्स, सिबलिंग्स की याद आती है. मैं खुद होली के दिन भारत वापस आने वाली थी. मैं चाहती तो फ्लाइट लेकर भारत आ जाती. लेकिन मैंने ये फैसला कोरोना से सतर्क रहते हुए नहीं लिया. मैं अपनी और दूसरों की सुरक्षा चाहती थी. श्वेता ने लोगों से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement